बीकानेर सेवा योजना की गोचर में जल सेवा, गायों ने बुझाई प्यास
भीषण गर्मी में 27 वे दिन भी गोचर क्षेत्र में पशुओं, पक्षियों के लिए जारी है जल सेवा
बीकानेर। बीकानेर सेवा योजना द्वारा शनिवार सुबह जैसलमेर रोड के स्याऊ बाबा भैरव मंदिर और नाल रेलवे स्टेशन क़े उत्तरी साइड में बाबा रामदेव मंदिर क़े निकट गोचर में बनी गायों की खाली पड़ी पानी की खेलियों में टेंकर से पानी भरा गया। साथ हीं इस गोचर क्षेत्र में जितने भी पालसिए रखे उनकी सफाई करके जल से भरे गए।
बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि यह कार्यक्रम इस भीषण गर्मी में पिछले 27 दिनों से जनसहयोग से अनवरत जारी है। आज क़े इस कार्यक्रम में सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े अलावा पूर्व महामंत्री योगेश बिस्सा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र चांडक, छोटूलाल चुरा, राधा श्री पुरोहित, गोरीशंकर व्यास, किसना राजपुरोहित, अजित सिँह भाटी का सहयोग रहा।
आज क़े पुनीत कार्य में आर्थिक सहयोग श्रीलाल व्यास (पारीक ) एवं राजेंद्र चांडक का रहा। कल रविवार को बीकानेर सेवा योजना द्वारा किलचु रोड पर कोटडी गांव में आवारा गायों को हरा चारा एवं पूर्व में सेवा योजना द्वारा परिंदो क़े लिये रखे पालसियों में पानी डालने का कार्यक्रम रहेगा।