इस होटल संचालक पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले गिरफ्तार
बीकानेर । शेरूणा थाना पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए शेरूणा में राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर स्थित वीर तेजा होटल के संचालक पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार परिवादी नापासर के गुसाईसर छोटा निवासी 33 वर्षीय रामनिवास पुत्र सुरजाराम जाति जाट (गोदारा) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं वीर तेजा होटल का संचालक हूं। बीती 22 मई को रात्री के वक्त आरजे 37 यूए 8719 नम्बर की एक काले रंग की गाड़ी आई जिसमे हमारे गांव का रामस्वरुप निम्बडीया पुत्र अर्जुनराम जिसके हाथ में पिस्टल थी, विजय कुमार पुत्र मोहनराम गोदारा व सीताराम पुत्र कोजूराम हाथ में डन्डे लिए खड़े थे।
कालू भार्गव निवासी श्रीडूंगरगढ गाड़ी के अन्दर बैठा था। रामस्वरुप, विजय, सीताराम मेरे होटल के अन्दर लगे काँच के दरवाजे व काँच की खिड़कियां तोड़ रहे थे। रामस्वरुप निम्बडीया ने मुझे जान से मारने की नियत से अपनी पिस्टल से मेरे पर फायर किया तो मैं जान बचाकर अन्दर भाग गया। इस पर पुलिस ने अभियोग संख्या 65/2024 धारा 457, 427, 307, 34 आईपीसी व 27 आर्मस एक्ट में दर्ज कर थानधिकारी पवन शर्मा को जांच सौंप दी।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेन्ज, बीकानेर ओमप्रकाश द्वारा रेंज स्तर पर चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन सचेत के तहत एवं पुलिस अधीक्षक, बीकानेर तेजस्वनी गौतम, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जिला बीकानेर प्यारेलाल श्योराण एवं पुलिस उप अधीक्षक, वृत श्रीडूंगरगढ़ निकेत कुमार पारीक के सुपरविजन में थानाधिकारी पवन कुमार द्वारा प्रकरण में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इनमें 01. रामस्व रूप उर्फ रामस्व रूप निमडिया पुत्र अर्जुन राम जाट उम्र 29 साल निवासी गुसाईसर छोटा पुलिस थाना नापासर बीकानेर 02. कालुराम उर्फ राजेश पुत्र ओमप्रकाश भार्गव उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 33 आडसर बास श्री डूंगरगढ पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ बीकानेर 03. विजय गोदारा पुत्र मोहनराम जाट उम्र 22 साल निवासी गुसाई सर छोटा पुलिस थाना नापासर जिला बीकानेर 04. सीताराम पुत्र कोजाराम जाट उम्र 22 साल निवासी गुसाईसर छोटा पुलिस थाना नापासर जिला बीकानेर को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त काफी शातीर एवं बदमाश प्रवृति के व्यक्ति है जिनसे प्रकरण में गहन अनुसंधान जारी है। अभियुक्त पीसी रिमाण्ड पर चल रहे है।