कोटगेट पुलिस ने 500 ग्राम अफीम दूध और बाइक की जब्त, एक गिरफ्तार
बीकानेर । कोटगेट पुलिस ने रानीबाजार इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे अवैध मादक पदार्थ अफीम दूध और एक मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा अपनी टीम के साथ रात्रीकालीन गश्त पर थे। इस दौरान रानी बाजार पुलिस पट्टी पेड़ा रोड रेलवे वासिंग सेंटर के पास से एक शख्स गोगागेट घूमचक्र के पास नायकों का मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय कमल छीपा पुत्र श्यामलाल छीपा को देखा। तभी वह पुलिस जाप्ते को देखकर अचानक हड़बड़ा कर मोटरसाइकिल पर भागने की कोशिश करने लगा।
पुलिस ने उसे रुकवाया और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उससे अवैध मादक पदार्थ 500 ग्राम अफीम दूध मिला। पुलिस ने अफीम दूध और मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 07 एसई 3915 को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजिबद्ध कर लिया। गिरफ्तार शख्स से थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली द्वारा अवैध मादक पदार्थ क्रय-विक्रय के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा हैं।
मुख्यालय से मादक पदार्थों के खिलाफ 15 मई से 15 जून तक चलाए जा रहे विशेष अभियान की पालना में पुलिस महानिरीक्षक, बीकानेर रेंज, बीकानेर ओमप्रकाश आईपीएस व पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर तेजस्वनी गौतम आईपीएस तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला बीकानेर दीपक शर्मा आरपीएस के निर्देशन में व वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत आरपीएस के निकट सुपरवीजन में कार्रवाई की गई।