अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त, एक गिरफ्तार
बीकानेर । पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर व जिला डीएसटी टीम की प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त कर लिया है।
पुलिस के अनुसार अवैध मादक पदार्थ रखने व खरीद फरोख्त करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत इन्चार्ज डीएसटी टीम रमेश कुमार आईपीएस मय डीएसटी टीम ईतला पर आईसी थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार व टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मुल्जिम मोहम्मद रमजान पुत्र स्व. छोटू खां जाति (पिन्जारा) मुसलमान उम्र 26 साल निवासी हसन चेरिटेबल ट्रस्ट के पास, सर्वोदय बस्ती हाल किरायेदार मकान नम्बर 01/178 मुक्ताप्रसाद कॉलोनी पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर ने 06 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया। पुलिस ने मुल्जिम मोहम्मद रमजान को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर ओमप्रकाश आईपीएस एवं जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्वनी गौतम आईपीएस के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री दीपक कुमार आरपीएस के सुपरविजन में कार्रवाई को अंजाम दिया।
गठित टीम.
1. रमेश कुमार आईपीएस (प्रो.) वृताधिकारी वृत सदर, इन्चार्ज डीएसटी टीम जिला बीकानेर। 2. धीरेन्द्रसिह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर।
3. राजेन्द्र कुमार उनि. पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर।
4. रामकरण सउनि डीएसटी टीम जिला बीकानेर।
5. अब्दुल सत्तार हैडकानि डीएसटी टीम जिला बीकानेर।
6. महावीर हैडकानि डीएसटी टीम जिला बीकानेर। .7 कानदान हैडकानि डीएसटी टीम जिला बीकानेर।
8. योगेन्द्र हैडकानि डीएसटी टीम जिला बीकानेर।
9. छगनलाल कानि 1223 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर
10. संजय कानि 1033 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर।
11. हेमसिह कानि 579 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर। कानि डीएसटी टीम जिला बीकानेर।
12. करणपाल सिह 13. राजेन्द्र डीआर डीएसटी टीम जिला बीकानेर।