BikanerExclusiveSociety

स्व. मुरलीधर व्यास मजदूरों व आम आदमी के मसीहा थे – डॉ बी डी कल्ला

बीकानेर । पूर्व विधायक, समाजवादी, नेता जननायक स्व. मुरलीधर व्यास की 54 वीं पुण्यतिथि पर नेताजी सुभाष सभा व मुरलीधर व्यास स्मारक समिति के संयुक्त तत्वावधान में माल्यार्पण व श्रद्धांजलि कार्यक्रम समाजसेवी अर्जुनराम जोशी की अध्यक्षता में रखा गया।

नेताजी सुभाष सभा के प्रवक्ता गणेश सुथार ने बताया कि प्रातः 8:15 बजे सुथारों की बड़ी गुवाड़ स्थित प्रतिमा स्थल पर विभिन्न प्रबुद्धजनों द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा सांय 7:00 बजे विश्वकर्मा पंचायत भवन, सुथारों की बड़ी गुवाड़ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया।

श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने स्व. मुरलीधर व्यास को श्रद्धांजली देते हुए एवं उनकों मजदूरों व आम आदमी का मसीहा बताते हुए उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की तथा मुरलीधर व्यास कॉलोनी में स्व. मुरलीधर व्यास के नाम से प्रवेश द्वार व प्रतिमा लगाने की प्रशासन से मांग की। श्रद्धांजलि सभा में नारायण दास रंगा, गोविन्द जोशी, नवरत्न व्यास, जगदीप बिस्सा, धनराज बोडा, नवल पुरोहित व द्विव्या पुरोहित ने विचार रखते हुए व्यास के संस्मरण सुनाए। कार्यक्रम का संचालन रोहित बोड़ा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *