सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पापड़ बटाई उद्योग को मिले अनुमति- औद्योगिक संगठन
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल उपाध्यक्ष विष्णु पुरी, सचिव वीरेंद्र किराडू, रमेश अग्रवाल एवं दिलीप रंगा ने ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला से मिलकर हाथ से बटाई होने वाले पापड़ उद्योग को सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के हिसाब से सोसियल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू करवाने का निवेदन किया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कुटीर उद्योग पापड़ ने निश्चित रूप से बीकानेर की महिलाओं को स्वावलंबी बनाया तथा सैंकड़ों एसी महिलाएं जो विधवा, बेसहारा, अशिक्षित तथा आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद इस उद्योग से अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के साथ अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है और इस कुटीर उद्योग से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से हजारों महिलाएं जुड़ी हुई है और वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण चारों तरफ बेरोजगारी अपने पैर पसार चुकी है और पापड़ बटाई से जुड़ी हजारों महिलाओं को अपनी आजीविका चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही पापड़ बटाई उद्योग लोकडाऊन के कारण बंद पड़े है जिससे इस उद्योग के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है।