रामकुमार पुरोहित बने महासंघ के जिलाध्यक्ष
बीकानेर । अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष केशर सिंह चम्पावत के निर्देशानुसार सर्किट हाउस में महासंघ की जिला स्तरीय बैठक रखी गई जिसमें महासंघ के जिलाध्यक्ष के पद पर शारीरिक शिक्षक रामकुमार पुरोहित को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासंघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भवंर पुरोहित एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रवण वर्मा ने की । कार्यक्रम में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामकुमार पुरोहित ने उपस्थित सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कर्मचारी हितों में कार्य करने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर महासंघ के संभाग अध्यक्ष राजवीर सिंह जलदाय विभाग से तकनीकी प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश उपाध्याय महासंघ के प्रदेश सचिव बजरंग सोनी फिजिकल टीचर्स के प्रदेशाध्यक्ष धूमल भाटी, मो.नईम, शिवराज सिंह, आनन्द स्वामी, बाबुलाल मेघवाल, दिलिप सिंह, गौरव पुरोहित, राजा बाबु व्यास, शिव नायक, दीपक रांकावत, पवन नायक, सिताराम बारूपाल, रमेश पड़िहार, राजेन्द्र पड़िहार, गजानन्द आचार्य, सुरेन्द्र हर्ष, त्रिलोक राठौड़, राजवीर पड़िहार, महबूब अली, पशुपालन विभाग से हेमन्त शर्मा, शिक्षा विभाग से मयंक यादव, राजेश यादव, संजय गोस्वामी, नवीन भाटी, मनोज सुथार, नरेन्द्र उपाध्याय, आदि, इ.गा.न.प. के गुरविन्द्र सिंह, मोहित एवं तरूण कुमार लैब टेक्निशियन संघ के इदरिश अहमद, सुनील सैन, महिला अध्यक्ष सविता पुरोहित वन विभाग से सुरेन्द्र सिंह प्रहलाद सिह सीताराम जगदीश, प्रबोधक संघ के प्रदेश विधि मन्त्री अविनाश व्यास आदि ने महासंघ की रीति नीति में विश्वास व्यक्त किया।