BikanerBusinessExclusive

सीए विद्यार्थियों के लिए नेशनल टैलेंट सर्च 2024 का आयोजन

बीकानेर । दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष का जसवंत सिंह बैद ने बताया कि 30 मई को शिव वैली स्थित आईसीआईसीआई भवन में ब्रांच लेवल का स्टूडेंट नेशनल टैलेंट सर्च 2024 के अंतर्गत पिच डेक और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विजेताओं को क्षेत्रीय स्तर पर भेजा जाएगा। ब्रांच सिकासा अध्यक्ष का राहुल पचीसीया ने कहा कि इसमें निर्णायक हिमांशी राठौड थी जिन्होंने बहुत ही बारीकी से विद्यार्थियों का आकलन करके निर्णय सुनाया। जिसमें पिक डेक में तनुश्री बजाज पर रोहित बाबरवाल टीम विजेता रही तथा निबंध में अश्लेषा कचछावा विजेता व मयंक सोनी उपविजेता रहे। विजेताओं को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देखकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत में ब्रांच सचिव सीए अभय शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यकारी सदस्यों ने निर्णायक सीए हिमांशी राठौड को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *