BikanerExclusiveTransport

अब बीकानेर स्टेशन पर बारिश में ट्रैक सर्किट फेल होने पर भी लेट नहीं होंगी गाड़ियां

बीकानेर । बीकानेर यार्ड में (लालगढ की ओर) एमएसडीएसी (मल्टी सेक्शन डिजिटल एक्सेल काउंटर) उपकरण ट्रैक सर्किटों के समानांतर लगाया गया है। जिसके कारण बारिश का पानी ट्रैक में भरने पर ट्रैक सर्किट फेल्योर के कारण भी ट्रेने लेट नहीं होंगी।
पहले बारिश के मौसम में बीकानेर स्टेशन के लालगढ़ साईड यार्ड में पानी भरने(Water Logging) के कारण सिग्नलिंग प्रणाली का ट्रैक सर्किट फेल हो जाता था जिससे ट्रेनें लेट हो जाती थी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश चंद जेवलिया ने बताया कि एमएसडीएसी एक सिग्नलिंग उपकरण है, जो किसी स्टेशन या यार्ड में पॉइंट ज़ोन सेक्शन सहित कई लाइनों के लिए ट्रैक खाली होने का एक साथ पता लगाने के लिए डिज़ाइन किया गया है । एमएसडीएसी उपकरण डबल डिटेक्शन सुविधाएँ प्रदान करता है ।

इस उपकरण को लगाने से यार्ड में पानी भरने(Water Logging) के कारण ट्रैक सर्किट फेल होने के बावजूद ट्रेनों का संचालन संभव हो पाता है जिससे ट्रेनों की समयपालना (Punctuality) में सुधार हुआ है । अब यह सुविधा बीकानेर मंडल पर बीकानेर सहित 06 स्टेशनों (हिसार, भिवानी, लूणकरनसर, कोलायत, हनुमानगढ़) पर उपलब्ध है । इससे ट्रेन संचालन में अत्याधिक सुविधा हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *