BikanerExclusiveSociety

चिकित्सकों ने परखी पत्रकारों की धड़कन और नापा रक्तचाप, बताया उपचार

*हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स की ओर से चिकित्सा शिविर एवं बच्चों से संवाद कार्यक्रम हुए आयोजित*

बीकानेर। भारत का प्रथम हिन्दी साप्ताहिक अखबार उदन्त मार्तण्ड 30 मई 1826 को प्रकाशित किया गया था। इसी उपलक्ष्‍य में विश्व हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स की ओर से गुरूवार को जिला राजकीय चिकित्सालय (सैटेलाइट) में बीकानेर के पत्रकारों एवं उनके परिजनों हेतु निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया।

चिकित्सा शिविर का उद्गाटन अधीक्षक एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील हर्ष ने किया । सुबह 8 से दस बजे तक आयोजित हुए इस चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. बी.के. तिवारी ने 40 पत्रकारों एवं उनके परीजनों को चिकित्सा परामर्श दिया। इस दौरान नर्सिंग ऑफिसर गुलशन ने सभी का ब्लड प्रेशर चेक किया। संगठन के संरक्षक नीरज जोशी ने कहा कि भागदौड़ भरे शेड्यूल में पत्रकारों द्वारा अपने स्वास्थ्य मूल्यांकन का समय निकालना मुश्किल हो जाता है। अतः आज के दिन विशेष रूप से इस चिकित्सा शिविर का आयोजन रखा गया ताकी पत्रकार भी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे।

विंग्स इन्टरनेशनल स्कूल में संवाद कार्यक्रम (ऊपर) सैटेलाइट अस्पताल में पीएमओ डॉ सुनील हर्ष से चर्चा करते पत्रकार (नीचे)

संगठन अध्यक्ष आनंद आचार्य ने बताया कि शिविर में निःशुल्क परामर्श के अतिरिक्त फास्टिंग शुगर, एलएफटी, आरएफटी, लिपिड प्रोफाइल, एक्सरे सहित डॉक्टर के परामर्श अनुसार अन्य जांचे करवाकर पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक जांचे करवाई । संगठन सचिव विनय थानवी ने चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन हेतु जिला अस्पताल प्रबंधन का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने सभी जांचे दोपहर 1 बजे तक उपलब्ध करवाकर पत्रकारों को चिकित्सा परामर्श दिया उनके लिए आवश्यक दवाईयां लिखी। इस अवसर पर डॉ. हर्ष ने कहा कि सभी पत्रकार फिल्ड में रहते है अतः उनका खान-पान अनियमित हो जाता है जिससे कॉलेस्ट्रॉल एवं ट्राइग्लिसराइड की मात्रा अधिक पाई गई। इस पर डॉ. हर्ष ने पत्रकारों को घी तेल कम खाने की सलाह दी।

*ग्रीष्मकालीन शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को समझाई हिन्दी पत्रकारिता की उपयोगिता*
एडिटर एसोसिएशन द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस के तहत रखे गए दूसरे कार्यक्रम के दौरान विश्वकर्मा गेट के बाहर स्थित विंग्स इंटरनेशनल स्कूल में संगठन संरक्षक नीरज जोशी एवं अध्यक्ष आनंद आचार्य द्वारा बच्चों को हिन्दी पाक्षिक अखबार उदण्ड मार्तण्ड के शुरूआत से लेकर आज के युग में होने वाली हिन्दी पत्रकारिता के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश रतन व्यास ने नन्हे बच्चों से आज के आयोजन की खबर लिखने को लेकर कहा तो बच्चों ने खबर का एंट्रो सुना दिया। जो वाकई सराहनीय लगा। इस दौरान विंग्स इन्टरनेशनल स्कूल के प्रमुख नरोत्तम स्वामी ने भी विचार रखें और स्कूल के बोर्ड परीक्षा के शानदार परिणाम से अवगत करवाया।

*इन पत्रकारों ने कराई अपनी स्वास्थ्य जांच*
दिनेश गुप्ता, अजीज भुट्टा, राजेश रतन व्यास, राजीव जोशी, मनोज व्यास, उमेश पुरोहित, प्रकाश सामसुखा, रामरतन मोदी, सुमित बिश्नोई, सुमेस्ता बिश्नोई, विजय कपूर, मोहन कडेला, बलजीत गिल, विक्रम पुरोहित, अखतर अली, भवानी शंकर व्यास, योगेश कुमार, यतेन्द्र चढ्ढा, राहुल मारवाह, शिव सोनी सहित अन्य पत्रकारों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *