बीकानेर पुलिस ने नशे तस्कर एवं हार्डकोर अपराधियों के घरों पर चलाया बुलडोज़र
बीकानेर । बीकानेर पुलिस ने नशे तस्कर एवं हार्डकोर अपराधियों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके घरों पर बुलडोज़र चला दिया। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही से अपराधियों में भंयकर दहशत व्याप्त हो गई है। बीकानेर एस पी तेजस्वनी गौतम के अनुसार
तीन हार्डकोर अपराधी
1. सत्तार ख़ान एचएस और हार्डकोर तस्कर पुलिस थाना सदर (परिवार में अलग अलग धाराओं में कुल 20 प्रकरण दर्ज)
2. सीताराम कासवाँ एचएस पुलिस थाना मुक्तप्रसाद (आर्म्स एक्ट एवं अन्य जघन्य धाराओं में कुल 9 मुक़दमे दर्ज)
3. महेंद्र बिश्नोई एचएस पुलिस थाना मुक्तप्रसाद( जघन्य धाराओं में कुल 14 मुक़दमे दर्ज) का अवैध अतिक्रमण किया ध्वस्त गया है। एस पी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आगे भी बीकानेर पुलिस इसी प्रकार बेहतर कार्यवाही करती रहेगी।
पुलिस थाना सदर- पुलिस थाना सदर के हिस्ट्रीशीटर सतार खां पर हत्या के प्रयास, एनडीपीएस एक्ट के कुल 07 प्रकरण दर्ज है, हिस्ट्रीशीटर सतार खां ने घर के आगे अवैध निर्माण कर चार दिवारी बनाकर मादक पदार्थ की तस्करी व बदमाशों का जमावडा लगाकर रखता है। जिस पर आज दिनांक 30.05.2024 को उक्त दोनों सक्रिय बदमाशों के अवैध मकान निर्माण को ध्वस्त कर कार्यवाही की गई ।
पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर :- पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर के हिस्ट्रीशीटर सीताराम कस्वां, महेन्द्र बिश्नोई पर हत्या के प्रयास, एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट कई प्रकरण दर्ज है। सीताराम कस्वां, पर कुल 09 प्रकरण व महेन्द्र बिश्नोई पर कुल 14 प्रकरण दर्ज है, उक्त दोनों हिस्ट्रीशीटर ने घर के आगे अवैध निर्माण कर मादक पदार्थ की तस्करी का कार्य व बदमाशों का जमावड़ा लगाकर रखता है। जिस पर आज 30 मई को उक्त दोनों सक्रिय बदमाशों अवैध मकान निर्माण को ध्वस्त कर कार्यवाही की गई।