बच्छासर रोड की रोही व जोड़बीड में पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की
जारी है बीकानेर सेवा योजना का सामाजिक सरोकार का कार्य
बीकानेर। भीषण गर्मी क़े इस दौर में बीकानेर सेवा योजना क़े पदाधिकारी लगातार आठ दिनों से सूजानदेसर की गोचर में गायों को हरा चारा, पशुओं की खेलियों में टेंकर से पानी और बेज़ुबान परिंदो क़े लिये मिट्टी क़े पालसिए लगाने का काम करता आ रहा है। आज बच्छासर रोड पर रोही में स्थित पशुओं क़े लिये पानी की खेलियों में पानी भरा।
बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े अलावा उपाध्यक्ष सीमा पारीक, सुमन ओझा जोशी, रामलाल पंवार, प्रवक्ता पवन राठी, बद्रीदास जोशी, पूजा प्रजापत, हरिकिशन पवार का विशेष सहयोग रहा। सुमन ओझा जोशी, सीमा पारीक ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इंटक क़े प्रदेश सेक्रेट्री जनरल रमेश व्यास एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा क़े सेवानिवृत मुख्य प्रबंधक शिवकुमार व्यास का आर्थिक सहयोग प्रमुख है।
वहीं बीकानेर सेवा योजना की दूसरी टीम ने जोड़बीड क्षेत्र में बेज़ुबान परिंदो क़े लिए मिट्टी क़े पानी युक्त पालसिए लगाये। इस पुनीत कार्य को योजना क़े जाबाज पदाधिकारी छोटूलाल चूरा, हेमंत सोनी, राकेश चूरा , मुकेश चूरा, गजानन्द चूरा, मूलचंद चूरा, रामेश्वर ओझा, अनिल आचार्य, बाबूलाल चूरा ने अंजाम दिया।