BikanerCrimeExclusive

क्राइम : नशे के लिए बाइक चोरी कर बेच देते थे, फिर…

दुपहिया वाहन चोरी का खुलासा

बीकानेर। नया शहर थाना पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की 05 मोटरसाईकिले बरामद की है। पुलिस के अनुसार परिवादी राजकुमार द्वारा 22 मई को बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखाई गई। रिपोर्ट में उसने बताया कि वह पत्नी को दिखाने कोठारी अस्पताल गया। वहां पर मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स रेड ब्लैक नम्बर आरजे 07 सीएस 8464 को दोपहर 01.40 बजे अस्पताल के बाहर खड़ी की थी कुछ समय बाद अस्पताल से बाहर आकर देखा तो उसे अपनी मोटरसाइकिल नहीं मिली। किसी व्यक्ति ने चोरी कर ली। इस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार यादव को सौंपी गई। 👇

जांच में पता चला कि मुल्जिमों द्वारा जहां पर अधिक मोटरसाइकिल खड़ी रहती है वहां रैंकी की जाती है तथा मोटरसाइकिल खड़ी करने वाले व्यक्ति के मोटरसाइकिल से दूर जाते ही एक मुल्जिम उस व्यक्ति की वॉच करता है और दूसरा मुल्जिम मोटरसाइकिल का प्लक निकालकर या मास्टर चाबी लगाकर स्टार्ट कर चोरी की वारदात को अंजाम देते है और फिर नशा करने के लिए मोटरसाईकिलों को ग्रामीण ईलाकों में ले जाकर बेच देते है।👇

इस पर पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम , अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर दीपक कुमार के निर्देशानुसार वाहन चोरी की हो रही वारदातों के खुलासे को लेकर वृत्ताधिकारी श्रवणदास संत के सुपरविजन में नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्यों का संकलन एवं आसूचना संकलन कर वाहन चोरी की वारदात करने वाले व्यक्तियो को चिन्हित किया गया। 👇

फिर निगरानी रखते हुए दो आदतन व शातीर चोर 24 वर्षीय गजनेर तहसील के गांव चांडासर निवासी प्रकाश नायक पुत्र शंकरराम नायक व उसके साथी 23 वर्षीय गजनेर तहसील के फोर्ट रोङ कुम्हारो का मोहल्ला निवासी बाबूलाल पंचारिया पुत्र नेमीचन्द पंचारिया को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमान से प्रकरण हाजा में चोरी की गई मोटरसाइकिल एच.एफ डीलक्स चैसिस नम्बर MBLHAR237J4G03973 को जब्त किया गया तथा 04 अन्य मोटरसाईकिल को धारा 102 सीआरपीसी में जब्त किया गया। पुलिस थाना गजनेर जिला बीकानेर मुल्जिम प्रकाश नायक के खिलाफ पूर्व में चोरी व नकबजनी के कुल 05 प्रकरण दर्ज है। देखें बरामद गाड़ियां 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *