हुलिया बदलकर भागने की फिराक में थे फिर भी हथियार सहित पकड़े गए
आरोपियों से एक अवैध पिस्टल मय तीन मैगजीन, एक कारतूस व एक देशी कट्टा मय तीन कारतूस किए बरामद
वाहन बोलेरो नम्बर आरजे 37 यूए 7919 को किया गया जब्त
बीकानेर । पुलिस ने एक ही रात में चार अलग-अलग जगह मारपीट, लूटपाट व फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले चार बदमाशों को हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक एवं बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियो अवैध बजरी खनन/परिवहन, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध हथियारों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की मोनिटरिंग पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, एस पी तेजस्वनी गौतम द्वारा की जा रही है।
अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान एवं लूणकरणसर वृताधिकारी नरेन्द कुमार पुनिया के निर्देशानुसार पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर द्वारा लगातार कार्यावाही करते हुए थानाधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। फिर आर्म्स एक्ट, अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही हेतु टीम द्वारा निजी स्तर पर आसुचना संकलन की गई तथा 22 मई को थानाधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में सड़क आम बम्बलु से गैरसर रोही बम्बलु के पास से एक अवैध पिस्टल मय तीन मैगजीन, एक कारतूस व एक देशी कट्टा मय तीन कारतूस बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार लिया गया। सभी पर आयुध अधिनियम 1959 (संशोधन 2019) में प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस द्वारा आरोपी रामस्वरूप ऊर्फ रामस्वरूप निमडिया पुत्र अर्जुनराम जाति निमडिया जाट उम्र 29 साल निवासी गुसाईसर छोटा पुलिस थाना नापासर जिला बीकानेर, 2. कालुराम उर्फ राजेश पुत्र ओमप्रकाश जाति भार्गव उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 33 आडसर बास श्री डुंगरगढ पुलिस थाना श्री डुगरगढ़ जिला बीकानेर, 3. विजय गोदारा पुत्र मोहन लाल जाति जाट उम्र 22 साल निवासी गुसांईसर पुलिस थाना नापासर जिला बीकानेर व 4. सीताराम पुत्र कोजाराम जाति जाट (निमडिया) उम्र 20 साल निवासी गुसाईसर छोटा पुलिस थाना नापासर जिला बीकानेर से हथियार के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों से बीती रात को 4-5 स्थानों पर फायरिंग व लूटपाट, मारपीट करके फरार हो गये व अपनी पहचान छुपाने के लिए बाल कटवाकर हुलिया बदलकर भागने की फिराक में थे। आरोपियों के विरूध्द पूर्व में भी विभिन्न थानों पर प्रकरण दर्ज है। आरोपी रामस्वरुप निमडिया के विरुद्ध 15 एवं आरोपी विजय गोदारा के विरुद्ध 07 प्रकरण एवं कालु राम उर्फ राजेश व सीताराम के विरुद्ध 03-03 प्रकरण गंभीर धाराओ में दर्ज है। कार्यवाही में विनोद कुमार एचसी 82 की अहम भूमिका रही।
यह थी पुलिस टीम
- रवि कुमार पुनि थानाधिकारी
- विनोद कुमार एचसी 82
- आनन्द सिंह एचसी 10
- अजय सिंह कानि 456
- बलवीर कानि 926
- सुनिल कुमार कानि 2253
- खेताराम कानि 1281