BikanerBusinessExclusive

लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई के कार्यालय का उद्घाटन

बीकानेर । रानी बाजार स्थित पार्श्वनाथ प्लाजा में बुधवार को लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई के कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयं संघ के जोधपुर प्रांत सह प्रांत प्रचारक राजेश, बीकानेर विभाग के संघ चालक टेकचंद बरडिया एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर नरेश गोयल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान पंडित द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कराई गई। जोधपुर प्रांत के उपाध्यक्ष बालकृष्ण परिहार ने संगठन मंत्र का वाचन किया एवं उपाध्यक्ष राजेश गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।

कार्यक्रम में बीकानेर इकाई के संरक्षक सुभाष मित्तल, बीकानेर इकाई अध्यक्ष हर्ष कंसल , सचिव प्रकाश नवहाल, कोषाध्यक्ष राकेश जाजू, करणी औद्योगिक क्षेत्र इकाई अध्यक्ष मोहित करनाणी, उपाध्यक्ष मनोज तलवाड़िया, खारा इकाई सचिव लाभूराम, महिला इकाई अध्यक्ष राखी चोरड़िया,प्रवीण डागा ,लक्ष्मण मोदी, करुण बंसल, मधु भाटिया, पूजा मोहता, मेघा तोमर, मधु जैन, मधु बांठिया इत्यादि उपस्थित रहे।

जोधपुर प्रांत सह प्रांत प्रचारक राजेश द्वारा बीकानेर में लघु उद्योग भारती द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं भविष्य में भी इसी प्रकार अपनी इकाई को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में लगभग पूरे देश में लघु उद्योग भारती के लगभग 50 हजार सदस्य हैं एवं लगभग सभी जिलों में लघु उद्योग भारती की इकाई है जो उद्यमियों की समस्याओं को हल करने एवं एवं अनेक सामाजिक कार्य करने में लगातार प्रयासरत है।

टेकचंद बरडिया ने लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई को छोटे उद्यमी एवम महिलाओं के जो प्रदेश स्तर पर एवं केंद्र स्तर पर अपने नीतिगत कार्य करवा पाने में सक्षम नहीं है। ऐसे कार्य करवाने में नियंत्रण प्रयास करते रहने एवं कार्यों को पूरा करवाने के लिए सराहना की एवं भविष्य में ऐसा सेवा भाव से निरन्तर कार्य करने की सलाह दी।

डॉ नरेश गोयल का अपने परिसर में हमें कार्यालय के लिए निशुल्क स्थान उपलब्ध करवाने के लिए दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। आज दो नए सदस्य अर्चना सक्सेना एवं विनोद धानुका का लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई की सदस्यता ग्रहण करने पर अध्यक्ष हर्ष कंसल ने दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। सचिव प्रकाश नवहाल ने सभी अतिथियों एव उद्यमियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *