BikanerCrimeExclusive

दुपहिया वाहन चोरी की वारदात का खुलासा और…

बीकानेर । बीकानेर पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी की वारदात का खुलासा कर मुल्जिम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार 19 मई 2024 को प्रार्थी मनोज कुमार ने इस आशय की रिपोर्ट पेश कि निवास स्थान मुरलीधर व्यास कॉलोनी में घर के आगे रात्रि 08.30 बजे अपनी मोटरसाइकिल नम्बर आरजे 07 सीएस 3521 को खड़ी की थी। फिर रात करीब 9.00 बजे देखा तो मुझे मोटरसाइकिल नहीं मिली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच हैड कांस्टेबल हंसराज को सुपुर्द की गई। 👇

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, अति. पुलिस अधीक्षक शहर दीपक कुमार व वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत आरपीएस द्वारा प्रतिदिन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए दिशा-निर्देश दिये जा रहे थे। इसी क्रम में अलग-अलग प्वाइंट्स पर पुलिस कर्मियों को निगरानी के लिए लगाया गया । चोरी करने वाले व्यक्तियों को लेकर जानकारी जुटाई। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी द्वारा थाना स्तर पर हैडकांस्टेबल हंसराज, कांस्टेबल अमर सिंह व महेश के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। फिर पुलिस टीम ने व्यास कॉलोनी थाना इलाके में शिवबाड़ी रोड, ट्यूबवेल नम्बर 03 के पास हाजी मार्केट में मोहम्मद मुस्तफा कोहरी के मकान में किराए पर रह रहे मुल्जिम 19 वर्षीय जोशुआ पॉल पुत्र जय पॉल जाति ईसाई को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारशुदा मुल्जिम जोशुआ पॉल स्वयं बीसीए की पढाई कर रहा है परन्तु अपने मंहगे शौक के लिए मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को लगातार अंजाम देता रहा है, विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे अस्पताल के पास, बडे शोरूम, गाड़ी स्टेण्ड के पास खड़े रह कर मोटरसाइकिल की रैकी करता व चिन्हित कर लेता। सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए अपना मुंह कपडे से ढंक कर रखता। अपनी पहचान छुपाकर वारदात को अंजाम देता था और अपने पास मास्टर चाबी रखता है जैसे ही मोटरसाइकिल में मास्टर चाबी लगती उसे चुराकर फरार हो जाता। पुलिस ने बताया कि मुल्जिम जोशुआ पॉल पर पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी के कुल 04 प्रकरण दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *