बीकानेर में प्रशासन पिछले 28 सालों से तय नहीं कर पाया ऑटो स्टैंड
बीकानेर । बीकानेर में पिछले 28 सालों से जिला प्रशासन अभी तक ऑटो स्टैंड ही तय नहीं कर पाया। इसके चलते बुधवार को इंटक से सबधित ऑटो यूनियन कार जीप टैक्सी यूनियनों ने हेमन्त किराडु के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। साथ ही भारतीय राष्ट्रीय ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फैडरेशन ने राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं बीकानेर पश्चिम के विद्यायक जेठा नन्द व्यास को पत्र भी लिखा है। पत्र में बताया कि वर्ष 1996 के बाद से बीकानेर में कार जीप टैक्सी स्टेंड ऑटो स्टैंड निर्धारित नहीं किए है । जहाँ निर्धारित है वहां नगर निगम हटा रही है जबकी बीकानेर पर्यटक स्थल है। कुछ महीनों पहले रेलवे स्टेशन स्टैंड का कोर्ट से स्टे लिया हुआ है। किराडू ने बताया कि विधायक जेठा नन्द व्यास ने दूरभाष पर आश्वासन दिया कि गरीबों को उजड़ने नहीं देंगे। उन्होंने जिला प्रसाशन से स्टैंड निर्धारित के लिए भी कहा।