प्रह्लाद की भक्ति की शक्ति इतनी कि भगवान को लेना पड़ा नरसिंह अवतार
भागवत कथा में श्रद्धालुओं ने समझी भक्ति की महिमा
बीकानेर । पवित्र वैशाख मास पर देराश्री परिवार की ओर से रघुनाथसर कुआँ भवन में श्री भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आज कथा में भक्ति की महिमा के बारे में बताते हुए कथा वाचक पवन छंगाणी ने भक्त प्रह्लाद तथा नरसिंह अवतार की झांकी के साथ नरसिंह अवतार का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि प्रह्लाद की भक्ति में इतनी शक्ति थी कि भगवान को भक्त के लिए नरसिंह अवतार लेना पड़ा। आज की कथा में अनेक गणमान्य लोगों ने कथा का श्रवण किया जिसमें गोपाल पुरोहित, विजयशंकर ओझा, करणीदान, महेंद्र ओझा, सुमन ओझा जोशी, बुला छंगाणी, रमेश ओझा, धर्मेश ओझा, नारायण उपाध्याय ,राजकुमार पुरोहित, हरि किशन पुरोहित, घनश्याम देराश्री आदि उपस्थित थे।