कारोबारी बोले मालगाड़ी के रैक के आने की मिले पूर्व सूचना
बीकानेर रेल मंडल की व्यवसाय विकास इकाई की बैठक आयोजित
बीकानेर । रेलवे के व्यापारियों के हितों के संरक्षण, रेलवे द्वारा माल परिवहन में आ रहे व्यवधानों के निराकरण, व्यापारियों के लिए आवश्यक सुविधाओं के विस्तार तथा माल परिवहन में वृद्धि के उद्देश्य से शुक्रवार को उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में व्यवसाय विकास इकाई की समन्वय बैठक आयोजन किया गया। व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों ने लोडिंग प्लेटफार्म के विकास कार्यों को जल्द पूरा करने, लोडिंग बढ़ाने, अप्रोच रोड को विकसित करने, माल गोदामों में मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने तथा मालगाड़ी के रैक के आने की पूर्व सूचना उपलब्ध कराने के अनुरोध के साथ कई सुझाव रखे । रेल प्रशासन ने सभी मुद्दों पर सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया।
इस बैठक में रेल प्रशासन की ओर से रुपेश कुमार/अपर मंडल रेल प्रबंधक , जयप्रकाश/ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, नीलांशु शेखर/ वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, उर्वशी शेखावत /मंडल वाणिज्य प्रबंधक, लोकेश कुमार सिंह/ मंडल परिचालन प्रबंधक, होशियार सिंह/ सहायक वाणिज्य प्रबंधक(एफएस) तथा विभिन्न व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों में आर. के. मीणा/मैनेजर मूवमेंट (एफसीआई), रमेश गर्ग/ खाद्यान्न व्यापार संघ तथा खाद्य तेल संघ से रामनिवास एवं बालमुकुंद बैठक में सम्मिलित हुए।