सेमूनौ : हुनर से बढ़ेंगे हौसले
समर कैंप में बढा़ए अपना कौशल
बीकानेर। बच्चे के हाथ में हुनर होगा तो उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आत्मविश्वास से हौसला बढ़ेगा। ऐसा ही कुछ करना है तो समर कैंप अटेंड करें। जी हां, रानीबाजार के चौपड़ा कटले के पास स्थित गंगोत्री कॉम्पलेक्स में संचालित सेमूनौ इंस्टीट्यूशन आज शुक्रवार से समर कैंप का आगाज कर चुका है और यह 31 मई तक चलेगा। इसमें 3 से 6 साल के बच्चे तथा 6 से 15 साल के बच्चे शामिल हो सकते हैं। केंप का समय सुबह 8 से 11 बजे तक रखा गया है।
संस्थान की डायरेक्टर डॉ नीलम जैन ने बताया कि केंप में छोटे बच्चों के लिए ड्राइंग एंड क्राफ्ट, डॉस, जीके, स्टोरी टेलिंग, पर्सनलिटी डवलपमेंट विद् फन एक्टिविटी और गेम एंड पजल्स का कौशल विकसित किया जाएगा। वहीं बड़े बच्चों के लिए सुंदर हेंडराइटिंग, गेम फन, डांस, ड्राइंग, स्टेम, एडवांस अबेक्स, वैदिक मैथ्स, पब्लिक स्पीकिंग, मैमोरी साइंस आदि गतिविधियों में पारंगत करने का प्रयास किया जाएगा। जल्दी कीजिए आज ही ज्वॉइन करें। एक्टिविटी का शुल्क महज 600 रुपए रखा गया है।