BikanerExclusiveSociety

मूल्यनिष्ठ वातावरण बनाने में मां की भूमिका

0
(0)

पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक व एमपीएसपीएस संस्था द्वारा संगोष्ठी का आयोजन

बीकानेर। पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक व एम पी एस पी एस संस्था के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस के उपलक्ष्य में संवाद कार्यक्रम का आयोजन रानी बाज़ार स्थित जिला उद्योग संघ में किया गया। संवाद का विषय ‘मूल्यनिष्ठ वातावरण बनाने में मां की भूमिका रखा गया। एसकेआरएयू में अधिष्ठाता डॉ विमला डूकवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस संगोष्ठी में बीकानेर शहर की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत कर अपने विचार रखे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित उद्योगपति विनोद बाफना व कार्यक्रम संयोजक डी पी पचीसिया ने भी मां के विराट व्यक्तित्व पर विचार रखे।

एम पी एस पी एस संस्था की चेयरमैन व सामाजिक कार्यकर्ता अनुसुइया शर्मा ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गिरते हुए जीवन मूल्यों को देखते हुए ही इस विषय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । संगोष्ठी की सह-संयोजक अर्चना सक्सेना गोयल ने संवाद कार्यक्रम के आरंभ में सभी अतिथियों का स्वागत किया व कार्यक्रम सूत्रधार डॉ. मुदिता पोपली ने संवाद कार्यक्रम का समन्वयन किया ।

इस अवसर पर उद्योगपति जुगल राठी, बीकानेर मीरा शाखा अध्यक्षा ऋतु मित्तल, ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला के प्रिंसीपल पं. गायत्री प्रसाद शर्मा व शाला प्रमुख पं. यज्ञप्रसाद शर्मा, एम एस कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. श्रीकांत व्यास, सांस्कृतिक आइकन मिस मूमल गरिमा विजय, बीकानेर सेंट्रल जेल की जेलर शकुंतला बालन, सुमन ओझा आदि ने जीवन में मां की भूमिका पर अपने विचार प्रकट किए ।

बीकानेर में अपनी अलग पहचान बना चुकी संस्थाओं वी आर फाउंडेशन, लघु उद्योग भारती संस्था, बीकानेर सेवा समिति , एक रुपया संस्था, करणी सेना, पंजाबी समाज विकास संस्था के पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाई । पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक के डायरेक्टर व एम पी एस पी एस के सचिव आर के शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

सभी संस्थाओं से आए हुए अध्यक्ष यथा पंजाबी समाज विकास संस्था की अध्यक्ष रजनी कालरा, बीकानेर सेवा समिति की महिला अध्यक्ष सीमा पारीक व पुरुष अध्यक्ष त्रिलोक बिस्सा, वी आर फाउंडेशन से विजय मूंगिया, लघु उद्योग भारती से राखी चौरड़िया, एक रुपया संस्था से चंचल सेन , करणी सेना अध्यक्ष सरस्वती भार्गव आदि कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. पुष्पा शर्मा द्वारा सभी वक्ताओं को सम्मान-पत्र भेंट किए गए व मिस मूमल 2024 का खिताब जीतकर बीकानेर का नाम रोशन करने वाली पारुल विजय को भी सम्मानित किया गया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply