माहेश्वरी महिला समिति ने गायों के लिए भेंट की गुड़ चारा सहित नकद राशि
बीकानेर । बीकानेर की श्री माहेश्वरी महिला समिति सामाजिक सरोकारों की कड़ी में मंगलवार को शोभासर स्थित शिव गोरख गौशाला में पहुंचकर गायों की सेवा की। समिति से जुड़ी रेखा लोहिया ने बताया कि गौशाला में गायों के लिए चारा, गुड़, सब्जियां और पानी के निमित्त समिति की तरफ से 5100 रु की सेवा प्रदान की गई। वहीं नंद लाल दम्माणी की ओर से 1000 रु और अन्य सदस्यों ने भेंट दी। इस प्रकार गऊ माता के लिए 7100 रुपए संग्रह कर भेंट किए गए।
लोहिया ने बताया कि इस पुनीत कार्य में सूरत सेवा समिति का भी पूरा सहयोग रहा जिन्होंने हमे विशाल गौशाला के दर्शन कराए और सूरत सेवा समिति ने भी 5100 रुपए गायों के लिए भेंट किए। उन्होंने बताया कि गौशाला की पावन धरा पर पैर रखते ही बहुत ही खुशी महसूस हुई। फिर गौ माताओं की सेवा करने के बाद आत्मविश्वास में जबरदस्त इजाफा महसूस किया। वापसी में माहेश्वरी महिला समिति ने बजरंग धोरा हनुमान जी के दर्शन किए।