सीवर लाइन से बने गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई
सीवर लाइन बदलने से बने गड्ढें दुर्घटना को दे रहे हैं न्यौता
बीकानेर। शहर में सीवर लाइन बदलने वाली एजेंसी लापरवाही से कार्य कर रही है तथा की जाने वाली शिकायतों पर भी ध्यान नहीं दे रही । रानी बाजार मोहल्ला विकास समिति के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि मोहन क्वार्टर के सामने बनाये गये चेम्बर में मिट्टी का भराव पूरा नहीं करने से गढ्ढे बन गये हैं। इससे मोहल्ले के बच्चों व राहगीरों के साथ कभी भी दुघर्टना हो सकती है। वहीं दूसरी ओर करणी निवास के पास मिट्टी का मलबा उठाया तक नहीं जिससे सड़क मार्ग अवरूद्ध हो रहा है ।
समिति के पदाधिकारियों ने पार्षद पारस मारू से भी इस संबंध में शिकायत की, लेकिन एजेंसी के कार्मिकों ने टालमटोल जबाव दिए । दस दिन से इस समस्या से ग्रस्त मोहल्ले वासियों को सोमवार को और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा जब एएसजी हॉस्पिटल के पास सीवर लाइन से बने गड्ढे में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई । इन शिकायतों के लिए दिए गए नंबर पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही । जब व्हाट्सएप पर इसकी शिकायत की गई तो केवल नाम पता पूछ कर औपचारिकता की जा रही है। जिला प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।