चोरी / नकबजनी का खुलासा आरोपियों को किया गिरफ्तार
नकबजनी में चोरी का माल खरीदने वाला सरकारी कर्मचारी भी गिरफ्तार
बीकानेर । मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने चोरी /नकबजनी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रिंकू जिम के सामने रामपुरा बस्ती गली नं. 09 के निवासी गणपतराम पुत्र खेमाराम जाति बिश्नोई निवासी ने 2 फरवरी को मुक्ताप्रसाद नगर थाने में हाजिर होकर रिपोर्ट लिखाई। रिपोर्ट में बताया कि 02 फरवरी 2024 को सुबह 06.00 बजे अपने घर के ताले लगा कर अपने गांव खिदरत (फलौदी) चला गया था। फिर अगले दिन 03 फरवरी को शाम को 04.30 बजे वापिस आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था एवं कमरे की अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। सामान देखने पर मालूम हुआ निम्न सामान अज्ञात चोर ले गए। इनमें 01. चांदी का सिक्का एक (100 ग्राम), 02. चांदी का सिक्का एक (50 ग्राम), 03. चांदी के सिक्के दो (10ग्राम), 04. चांदी के सिक्के पांच (दीवाली पूजन वाले), 05. सोने की अंगूठी 02 (06 ग्राम और 11.500 ग्राम) 06. कानों के आईटम सोने के 05 नग (18ग्राम), 07. पायल जोड़ी (चांदी की 02) (तीस तोला दोनो), 08. सोने की अंगूठी एक (12ग्राम), 09. सोने की चैन (महिला) एक नग (60 ग्राम), 10. नगद रुपये 17 या 18 हजार अनुमानित वगैरा-2 रिपोर्ट पर पर मुकदमा दर्ज किया गया।
शहर में लगातार हो रही चोरी/ नकबजनी की वारदात को देखते हुए बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम व अति. पुलिस अधीक्षक शहर दीपक कुमार के निर्देशन व वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी धीरेन्द्रसिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा अज्ञात चोरी के अपराधियों व संदिग्धों से पुछताछ की गई। अज्ञात आरोपियो के संबंध में तकनीकी अनुसंधान से अभियुक्तगण कैलाश बिश्नोई, श्यामसुन्दर बिश्नोई एवं घनश्याम सोनी को गिरफ्तार कर आरोपियों से प्रकरण हाजा के माल मशरूका एवं अन्य वारदातों व सहअभियुक्त चोरों के बारे में पूछताछ जारी है।
इन्हें किया गिरफ्तार : – 01. कैलाश बिश्नोई उर्फ कैलिया पुत्र श्रवण कुमार जाति बिश्नोई उम्र 23 साल निवासी जीवन नाथ जी बगीची के पास जम्भेश्वर नगर पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर 02 श्यामसुन्दर पुत्र श्रवणराम जाति बिश्नोई उम्र 20 साल निवासी जीवन नाथ जी बगीची के पास जम्भेश्वर नगर पुलिस थाना नयाशहर 03. घनश्याम सोनी पुत्र प्रेम रतन जाति सोनी उम्र 37 साल निवासी भैरूजी मंदिर के पास सर्वोदय बस्ती पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर हाल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सार्वजनिक निर्माण विभाग उपखण्ड प्रथम बीकानेर।
कार्यवाही करने वाली टीम.
- धीरेन्द्र सिह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर।
- सवाईसिंह हैका. पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर। 3. श्री छगनलाल कानि. 1223 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर।
- भूरसिंह कानि. पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर।
- महेश कानि. पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर।
- सहीराम कानि. पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर।