कल से बंद रहेगी दाल मिल्स
बीकानेर। कृषि उपज पर टैक्स लगाने के विरोध में शनिवार से बीकानेर की दाल मिल्स बंद रहेगी। बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन द्वारा 5 मई 2020 को राज्य सरकार द्वारा कृषक कल्याण कोष के नाम से कृषि उपज पर लगाए 2% शुल्क के विरोध में दाल मिल इकाइयों से व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा विचार आमंत्रित किए गए । जिसमें नरसिंह दास मिमाणी, द्वारकाप्रसाद पचीसिया, जय किशन अग्रवाल, अशोक गहलोत, हरि किशन गहलोत, राजकुमार पचीसिया आदि ने अपने विचार रखकर आज शुक्रवार को को यह निर्णय लिया कि 09 मई से सभी दाल मिलें आगामी आदेशों तक बंद रखी जायेगी। कोरोना महामारी के चलते एक ओर जहां सभी उद्योग धंधे अपने अस्तित्व को बचाने के लिए प्रयासरत है वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा मनमाना अध्यादेश जारी कर कृषि आधारित उद्योगों की कमर तोड़ दी है ।
राहत देने के बजाय आहत किया
ऑल इंडिया दाल मिल्स एसोसिएशन के विशेष सदस्य अशोक वासवानी ने बताया कि सरकार ने ऑलरेडी 1.6% टैक्स थोप रखा था और हमारे संगठन इसका विरोध कर रहे थे। इस बीच लाॅकडाउन लग गया और कारोबारियों द्वारा दिल खोल कर संकट की इस घड़ी में सरकार का सहयोग किया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद के विपरीत कृषक कल्याण कोष के नाम पर कृषि उपज पर 2% टैक्स और थौप दिया। इससे मिलर्स और मंडी कारोबारी आहत है। सरकार अपने फैसले पर पुनर्विचार करें और इस मंडी टैक्स को शून्य किया जाए। क्योंकि मंदी के दौर में व्यापारियों की स्थिति बहुत दयनीय है।