AdministrationBikaner

पूरे शहर में हो सैनेटाइजेशन – डाॅ कल्ला

ऊर्जा मंत्री डाॅ बी डी कल्ला ने कहा कि पूरे शहर में राउण्ड द क्लाॅक व्यवस्था ऐसी हो कि एक निश्चित दिन के बाद सारे शहर में सैनिटाइजेशन निर्वाद्ध रूप से होता रहे। विशेषकर ऐसे स्थान जहां पर पानी एकत्रित होता हो उस पर विशेष फोकस किया जाए चांदमल बाग और गंगाशहर जैसे एरिया में जहां पानी एकत्रित होता है, वहां और बेहतर तरीके से सैनेटाइजेशन का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लाॅक डाउन में और छूट दी जाएगी, ऐसे में स्थानीय फड़ बाजार सहित अन्य स्थानों पर जहां ज्यादा संख्या में ठेले आदि लगते हैं या पास-पास दुकानें हैं वहां ऐसी व्यवस्था की जाए कि भीड़ ज्यादा न हो।
बैठक में जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा भामाशाह और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से अब तक 1 लाख 35 हजार से अधिक सूखे राशन के किट वितरित किए गए हैं। जबकि लाॅक डाउन लगने से लेकर अब तक 17 लाख 88 हजार भोजन के पैकेट वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मनरेगा में वर्तमान में 40 हजार से ज्यादा श्रमिक कार्यरत हैं। आने वाले 15 दिनों में यह संख्या एक लाख कर दी जाएगी। यहां प्रति श्रमिक प्रतिदिन 190 से 200 रूपए की मजदूरी मिल रही है। उन्होंने बताया कि जिले में टिड्डी के संभावित खतरे को देखते हुए संपूर्ण व्यवस्था कर ली गई है इसके लिए उपकरण आदि समुचित संख्या में उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *