अक्षय तृतीया : बीकाजी ग्रुप के निदेशक फन्नाबाबू ने जमकर उड़ाई पतंग
बीकानेर । हाल ही में हल्दीराम, बीकाजी एवं भीखाराम चांदमल परिवार की पीढ़ियों ने अपने पैतृक निवास पर इक्कठा हो कर खूब सुर्खियां बटोरी। बीते शुक्रवार को अक्षय तृतीया के दिन बीकाजी परिवार फिर से चर्चा में आ गया। इस दिन अपने ही पैतृक घर में बीकाजी ग्रुप के अध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल (फन्ना बाबू) ने जमकर पतंगबाजी की। अग्रवाल ने कारोबार की भांति डोर को भी अच्छे से थामें रखकर पतंग पर नियंत्रण बनाए रखा। ‘बोई काटा, फेर उड़ा’ के शोर के बीच फन्नाबाबू सहित वहां मौजूद सभी कारोबारियों के चेहरों पर खुशियां साफ झलक रही थीं। इस दौरान कारोबारी राजेंद्र डीडवानिया, विनोद भोजक आसाराम व्यास, घनश्याम लखाणी भी मौजूद रहे। प्रमुख साड़ी कारोबारी घनश्याम लखानी ने बताया कि बीकाजी परिवार की ओर से कारोबारी व्यस्तता के बीच समय निकाल कर परम्पराओं को जिंदा रखने के प्रयास सराहनीय है। हमें अपने शहर की स्थापना के दिन को सेलिब्रेट करने पर गर्व भी महसूस होता है।
