BikanerCrimeExclusive

अवैध हथियार पिस्टल मय बोलेरो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बीकानेर । छतरगढ़ पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपियों को अवैध हथियार पिस्टल व बोलेरो सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी संदीप कुमार के निर्देशन में थाना हाजा की टीम द्वारा लोकल स्पेशल एक्ट कार्यवाही के दौराने नाकाबंदी मुल्जिमान 01. कैलाश चन्दू उर्फ बंटी पुत्र किशन लाल जाति नायक उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 08 केशव कॉलोनी रावला मण्डी पुलिस थाना रावला मण्डी जिला अनूपगढ 02. अक्षय पुत्र भगवानदास जाति धाणक उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 05 चक 08 पी.एस.डी. रावला मण्डी पुलिस थाना रावला मण्डी जिला अनूपगढ़ के कब्जे से एक अवैध हथियार पिस्टल मय जैर सवारी वाहन बोलेरो आरजे 13 यूए 9107 जब्त कर गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अवैध हथियार पिस्टल बरामद कर अभियोग दर्ज कर जांच की जा रही है।


टीम नाम

01- संदीप कुमार उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना छतरगढ जिला बीकानेर।

02- महेंद्र सिंह हैड कानि 139

03- रविंद्र कुमार कानि 1094

04- सुभाष कानि 1926

05- कुलदीप कानि 1740

विशेष भूमिका – रविंद्र कुमार कानि 1094

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *