संक्रमण रोकथाम के साथ अर्थव्यवस्था में सुधार सर्वोच्च प्राथमिकता – डॉ कल्ला
बीकानेर । ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य व अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कहा है कि जिले में लॉक डाउन के दौरान समस्त अनुमत कार्य व्यवस्थित रूप से चालू हो जाए, यह सुनिश्चित किया जाए। डॉ कल्ला ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है । इसके मद्देनजर यह आवश्यक है कि जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जिन कार्यों की अनुमति दे दी गई है वे बिना किसी बाधा के क्रियाशील हो जाए । औद्योगिक क्षेत्रों से बाहर स्थित जिन उद्योगों को 4 मई से संचालन की अनुमति दी गई है उनमें श्रमिक कार्यस्थल पर रहकर ही काम करें यह सुनिश्चित किया जाए, साथ ही रीको और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में भी संचालित औद्योगिक इकाइयों में अधिकारी समय-समय पर भ्रमण कर कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम एडवाइजरी की अनुपालना सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने कहा कि यदि किसी एक जिले से दूसरे जिले तक श्रमिकों को लाना हो तो वन टाइम ट्रांसपोर्टेशन की अनुमति दे दी गई है। इस संबंध में प्रशासन पास जारी करें।
डॉ कल्ला ने कहा कि रेस्टोरेंट, होटल आदि होम डिलीवरी की सुविधा के साथ कार्य कर सकते हैं। निजी संस्थानों में भी 33 प्रतिशत स्टाफ बुलाकर कार्य करने की अनुमति है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में समस्त औद्योगिक तथा निर्माण कार्यों को अनुमति है। मनरेगा के तहत भी अधिकाधिक कार्य स्वीकृत कर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को रोजगार दिया जाए। समस्त प्रकार के माल परिवहन की भी अनुमति है। सभी राजकीय विभाग अपनेे यहां पेंडिंग निर्मााण गतिविधियां भी चालूू करवाएं।
पीबीएम अस्पताल की हो कायापलट
डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में गुणवत्ता परक चिकित्सा सुविधाओं की सुलभ उपलब्धता के साथ- साथ अस्पताल में आधारभूत सुविधाओं को विकसित करने के लिए तकमीना बनाकर काम किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और इसी संदर्भ में सभी प्लानिंग कर पीबीएम की कायापलट की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर इस अस्पताल में साफ-सफाई, पेयजल सहित आधारभूत ढांचे के विकास के लिए डीएमएफटी फंड से भी पैसा जुटाए।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अस्पताल में संभाग सहित अन्य राज्यों से भी मरीज आते हैं। अतः साफ-सफाई और उच्च स्तरीय जांच सुविधाओं की उपलब्धता के साथ साथ यहां आने वाले मरीजों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुलभ रहे यह भी सुनिश्चित किया जाए।
जरूरी शल्य चिकित्सा हो प्रारंभ
डॉ कल्ला ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम करते हुए आवश्यक शल्य चिकित्सा इकाइयों को प्रारंभ कर दिया जाए। अस्पताल में कैंसर सहित अन्य मरीजों को भी उचित इलाज मिले यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अन्यय यूनिट्स में आने वाले मरीज कोरोनावायरस संक्रमण से सुरक्षित रहे इसके लिए मास्क , सैनिटाइजर सहित साफ-सफाई और हाइजीन पर विशेष ध्यान दिया जाए।
मंत्री ने संक्रमण की रोकथाम के लिए अब तक जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्य की सराहना की और कहा कि प्रशासन की मुस्तैदी से बीकानेर रेड जोन से बाहर निकल सका। वर्तमान में यहां केवल एक कोरोना पॉजिटिव इलाजरत है। इसके लिए टीम के तौर पर काम करना प्रशंसनीय रहा है। समन्वित प्रयासों से बीकानेर जिला अब सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के इलाज में लगे स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाए जाएं।
डॉ कल्ला ने कहा कि आने वाले समय में अन्य राज्यों से प्रवासियों के आने की संभावना के मध्य नजर यह सुनिश्चित करना होगा कि आने वाले सभी लोगों की जांच की जाए और उन्हें क्वॉरेंटाइन रखा जाए जिससे जिले में एक भी संदिग्ध के प्रवेश करने की स्थिति में इस बीमारी के संक्रमण को रोका जा सके।
डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि आमजन इस बीमारी से डरे नहीं बल्कि पूरी सतर्कता के साथ अनुमत कार्य पर लौटें, एडवाइजरी की पालना करें , भीड़ जमा करने और भीड़ में जाने से बचें।
हेडपंप और ट्यूबवेल रहे क्रियाशील
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि जिले के समस्त ट्यूबवेल और हेड पंप चालू स्थिति में रहे, इसके लिए अगर किसी तरह के कार्य करवाने हांे तो उसके लिए राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आर्थिक संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र विकास योजना के तहत भारत-पाकिस्तान सीमा से लगते गांव में भी ट्यूबवेल और हेडपंप की जरूरत के मुताबिक स्थापित किया जाए । उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए सभी मंडियों में आवश्यक व्यवस्थाएं रहनी चाहिए तथा कास्तकार जब सामान बेचने आए तो कोरोना की रोकथाम के लिए जारी एडवाइजरी की पालना होनी चाहिए।