AdministrationBikanerBusinessRajasthan

अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए सीएम की वीसी में बीकानेर के औद्योगिक संगठनों ने दिया फीडबैक

बीकानेर। राजस्थान वूलन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल कल्ला, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश कोठारी, रमेश अग्रवाल, बीछवाल उद्योग संघ के अध्यक्ष सुंदर जोशी, खारा उद्योग संघ सचिव प्रदीप गुप्ता ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने एवं लाॅकडाउन-3 के फीडबेक लेने हेतु आयोजित वीडियो कोंफ्रेंसिंग में बताया कि

  1. सरकार द्वारा जारी की गई 100 रुपये पर 2 रुपये कृषक कल्याण फीस की अधिसूचना को निरस्त किया जाए।
  2. कृषि आधारित उद्योग के विकास हेतु अन्य प्रान्तों से आयातित कच्चे माल पर लागू मंडी शुल्क में भूतलक्षी प्रभाव से छूट प्रदान करवाने बाबत।
  3. कर्मचारी राज्य बीमा निगम के फंड में लगभग 90 हजार करोड़ रूपये जमा है जो कि कर्मचारी एवं उद्यमी एवं व्यापारी वर्ग के द्वारा ही जमा होता है कर्मचारी राज्य बीमा निगम के पास पड़े फंड से अप्रेल माह की श्रमिकों एवं कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कर्मचारी राज्य बीमा निगम में श्रमिक के अवकाश के समय दिए जाने वाले 70 प्रतिशत भुगतान की तर्ज पर वेतन रूप में देकर उद्यमी एवं व्यापारी वर्ग को राहत प्रदान की जा सकती है।
  4. राज्य सरकार को भी बंद पड़ी इकाइयों की ओर ध्यान देते हुए इकाई के बिजली के बिलों में लगने वाले स्थायी शुल्क को 25.03.2020 से केंद्र सरकार द्वारा घोषित 17.05.2020 तक के लाॅकडाउन की अवधि तक माफ़ किया जाना चाहिए।
  5. सोलर आधारित इकाइयों के सोलर द्वारा उत्पन्न कुल बिजली का 25.03.2020 से केंद्र सरकार द्वारा घोषित 17.05.2020 तक के लो
  6. लाॅकडाउन की अवधि तक भुगतान सरकार की टेरिफ रेट के हिसाब से किया जाना चाहिए।
  7. राज्य सरकार को सभी उद्यमी एवं व्यापारी वर्ग द्वारा इकाई संचालन हेतु बैंकों से लिए टर्म लोन अथवा अन्य बैंकिंग लोन के ब्याज में 6 माह के लिए माफ़ी दी जानी चाहिए।
  8. 3W स्कीम की समय सीमा बढाते हुए इसके इन्वेस्टमेंट की लिमिट को कम किया जाए।
  9. पुराने उद्योगों को भी 2019 की उद्योग नीति में शामिल किया जाए।
  10. कोरोना से लड़ने की शिक्षा को लेकर टास्क फ़ोर्स का गठन किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *