एसपी गौतम पटाखे की आवाज निकालने वाले बुलेट बाइकर्स पर कर रही है कार्रवाई
एमवी एक्ट के तहत दर्जन भर बुलेट मोटरसाइकिल सवारों पर कार्रवाई
अब मिस्त्रीयों पर भी होगी कार्रवाई
बीकानेर । बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम आईपीएस द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के तहत वाहनों पर काली फिल्म व बुलट मोटरसाईकिलों को अनियंत्रित रूप से चलाकर साइलेंसर को मोडिफाइड करवाकर पटाखों जैसी आवाज निकालने वालों पर एमवी एक्ट के प्रावधानों के तहत अधिक कार्रवाई हेतु सख्त निर्देश दिए गए।
बीकानेर शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा के निर्देशन में व वृताधिकारी वृत नगर श्रवण दास संत के नेतृत्व में मुक्ताप्रसाद नगर के थानाधिकारी धीरेन्द्रसिंह द्वारा ध्वनि प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ अभियान के तहत एक दर्जन बुलेट मोटरसाइकिल जब्त की गई ।
दिए सख्त निर्देश
01. बुलट मोटरसाइकिल चालकों को चेतवानी दी जा रही है कि भविष्य में मोडिफाइड साइलेसर नहीं लगाए अन्यथा सख्त कार्यवाई की जाएगी।
02. बुलट सवार बाइक चलाते समय मोडिफाइड साइलेंसर से पटाखे फोड़ते है जिससे आस पास चलने वाले वाहन चालकों व राहगिरों में दशहत फैलती है। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पटाखें की आवाज निकालने वाले बाइक सवारों पर लगातार निगरानी कर कार्यवाई जारी है।
03. मोटरसाइकिल के मिस्त्रीयों को पाबन्द किया कि कम्पनी बुलट बाइक के फिटेड साइलेंसर को बदलने के अब मिस्त्रीयों पर भी कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।
एक्शन लेने वाली पुलिस टीमः-
1 . धीरेन्द्रसिह पुनि. थानाधिकारी पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर।
2. राजेन्द्र कुमार उनि. पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर।
3. राधेश्याम उप निरीक्षक पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर।
4. रेणू बाला उनि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर।
5. सवाईसिंह हैडकानि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर।
6. हीरासिंह हैडकानि पुलिस मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर।
7. नरेशसिंह हैडकानि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर।
8. छगनलाल कानि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर।
9. संजय कानि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर।
10. मनोज कानि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर।
11. भूरसिंह कानि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर।
12. हेमसिंह कानि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर।