बीकानेर स्थापना दिवस: पहली बार लोककला मांडणों द्वारा सजाए जाएंगे ऐतिहासिक चौराहे
बीकानेर, 5 मई। बीकानेर स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में 7 मई को शहर के ऐतिहासिक चौराहे लोककला मांडणों से सजाए जाएंगे।
बीकानेर स्थापना दिवस कार्यक्रमों के तहत संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार जिला प्रशासन, नगर निगम, नगर विकास न्यास और राव बीकाजी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर के कलाकारों द्वारा मांडणा सजाया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक ज्योति स्वामी ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर, महाराजा गंगा सिंह सर्किल, सादुल सिंह सर्किल, राव बीकाजी प्रतिमा स्थल, सूरसागर के पास म्हारो बीकाणो सेल्फी प्वाइंट स्थल पर सुबह 6 से 10 बजे तक मांडणे बनाए जाएंगे। स्वामी ने बताया कि इन स्थलों के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। बीकानेर में प्रथम बार एतिहासिक चौराहो को राजस्थानी लोक कला मांडणा द्वारा सजाया जाएगा।