प्रशासन ने कृषि यंत्रों की दुकानें खोलने की दी छूट
बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल की शुक्रवार को प्रशासन के साथ बैठक हुई। संगठन के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि किसानों की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने लॉकडाउन की स्थिति में कृषि यंत्रों की दुकानें खोलने की छूट दी है, जिससे किसानों को कृषि यंत्रों की उपलब्धता आसानी हो सके। राठी ने बताया कि प्रशासन ने यह अनुमति रेड जोन व कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों को छोड़कर शेष इलाकों में दुकानें खोलने की अनुमति दी है। उन्होंने बताया कि यह अनुमति सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखने एवं लाॅक डाउन के नियमों की पालना करने की शर्त पर दी गई है।
बता दें कि इस समय कटाई के कार्य चल रहे है और ऐसे में लॉक डाउन होने से किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।