BikanerEntertainmentExclusive

स्टाइल सेंसेशन सीजन वन के ग्रांड फिनाले के विजेता बने भाविका जैन और शुभम मीना

बीकानेर । ब्रिज गजकेसरी में 30 अप्रैल को सागर फैशन प्रेजेंट्स स्टाइल सेंसेशन सीजन वन का ग्रांड फिनाले आयोजित किया गया। इस फिनाले के विजेता भाविका जैन और शुभम मीना रहे। वहीं सोनिया राय और अंकुज शर्मा दूसरे तथा चाहत सिरोहिया व उत्तम पारीक तीसरे स्थान पर रहे।
इस फैशन शो में 8 नेशनल मॉडल्स लक्की सारण, शिवम कुमावत, राखी सिंह, नमिता पोसम, मानशी भराली , सूर्य राज सिंह, शिवानी सिंह राजपूत एवं निकिता चौहान जज और स्पेशल गेस्ट के रूप में जुड़े। शो के डायरेक्टर आरव खत्री ने बताया कि सभी बच्चों ने जमकर मेहनत की और काबलियत का शानदार प्रदर्शन किया।

स्पॉटलाइट की को फाउंडर श्री बजाज ने बताया कि शो की कोरियोग्राफी बॉम्बे से आए मॉडल लक्की सारण एवं हमारे शहर बीकानेर की शान निकिता चौहान (मिस भारत 2023) ने की। स्पॉटलाइट की सदस्य एलीन जॉयसी ने सभी स्पॉन्सर्स एवं गेस्ट को धन्यवाद करते हुए कहा कि ये प्रोग्राम उनके बिना असंभव था । उन्होंने बताया कि इस शो की पावर्ड बाई स्पॉन्सर रावजी भुजिया, को पावर्ड बाई स्पॉन्सर महिला मंडल स्कूल और होटल राज महल थे।

इस शो में मेकअप मोनू, धरा, कनिका एवं मुकेश मारू द्वारा किया गया। शो के डिजाइनर तोहफा कलेक्शन और सागर फैशन थे। फोटोग्राफी सिद्धार्थ गहलोत (सीड फोटोग्राफी) द्वारा की गई। शो के साउंड पार्टनर महावीर गहलोत ( एस के साउंड) एवं डेकोरेशन पार्टनर पुनीत राजपुरोहित (रिद्धि सिद्धि इवेंट) रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *