छत्तरगढ़ मंडी में सरकारी गेहूं पर आढ़त देने की मांग को लेकर 14 तक समाधान के निर्देश
*जिला कलक्टर ने एफसीआई और संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक*


बीकानेर 1 मई । गौण मंडी प्रांगण छत्तरगढ़ में एफसीआई द्वारा गेहूं की सरकारी खरीद पर व्यापारियों को आढत नहीं दिए जाने के संबंध में 14 मई तक व्यापारियों की समस्या का समाधान करवाया जाएगा। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने इस संबंध में भारतीय खाद्य निगम प्रबंधक, गुणवत्ता नियंत्रण मैनेजर एफसीआई, उपखंड मजिस्ट्रेट और तहसीलदार के साथ बैठक कर व्यापारियों की आढ़त संबंधी समस्या का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इसके बाद अध्यक्ष व्यापार मंडल विकास समिति छत्तरगढ़ और व्यापारियों ने कार्य सुचारू रूप से चलने देने पर सहमति जताई और हड़ताल नहीं करने का आश्वासन दिया। कृषि उपज मंडी सचिव नवीन गोदारा ने बताया कि मंडी में वर्तमान में मंडी में व्यापार सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने बताया कि कृषि उपज मंडी समिति अनाज बीकानेर के गौण मंडी प्रांगण छत्तरगढ़ में व्यापार मंडल विकास समिति छत्तरगढ़ और समस्त आढत व्यापारियों द्वारा समर्थन मूल्य पर भारतीय खाद्य निगम द्वारा गेहूं की सरकारी खरीद पर आढत नहीं दिए जाने का विरोध जताया गया था।
इस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे मंडी में सुचारू रूप व्यापार चलाया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर ने एफसीआई को इस संबंध में कार्रवाई के लिए अगले दो हफ्ते का समय देते हुए की गई कार्रवाई के संबंध में प्रत्येक तीन दिन में सूचना उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए हैं।