बीकानेर पुलिस को अब मिला सोशियल मीडिया इंफ्लयूएंसर्स का साथ
रील के माध्यम से होगा सोशियल अवेयरनेस
बीकानेर । बीकानेर पुलिस ने नवाचार करते हुए युवा पीढ़ी को अवेयर करने के लिए अब उस माध्यम का उपयोग करना शुरू किया है जिसको आजकल युवा सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं यानी रील्स और सोशियल मीडिया।
इस क्रम में इंस्टाग्राम पर कबीरा नाम से चैनल चलाने वाले सोशियल मीडिया इंफ्लयूएंसर और बीकानेर के नागरिक देवशीष गौड़ ने आगे बढ़कर बीकानेर पुलिस के साथ मिलकर पहली रील बनायी है
ये जुआ सट्टे की लत पर है
आगे भी बीकानेर पुलिस द्वारा cyber awareness, traffic rules awareness और नशे के विरुद्ध इसी तरह की entertaining reels के माध्यम से युवा पीढ़ी को aware करने की क़वायद जारी रहेगी।