BikanerEducationExclusiveLaw

राजकीय विधि महाविद्यालय में मूट कोर्ट का मंचन

बीकानेर । राजकीय विधि महाविद्यालय बीकानेर के प्राचार्य डॉ भगवाना राम बिश्नोई ने बताया कि 30 अप्रैल को महाविद्यालय की सहायक आचार्य डॉक्टर रितु चौधरी के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा क्रिमिनल मूट कोर्ट का मंचन किया गया। जिसमें न्यायालय की प्रक्रिया को विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही सरल ढंग से समझाने का प्रयास किया गया। इस मूट कोर्ट में सरकार बनाम राजा राम व राम धन के हत्या से संबंधित मामले को सेशन न्यायालय के समक्ष मूट कोर्ट का मंचन महाविद्यालय की विद्यार्थियों द्वारा किया गया।

मूट कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में जीतू सिंह , एपीओ के रूप में पीयूष सोनी व अधिवक्ता के रूप में सृष्टि संतोष ने भूमिका निभाई व सेशन न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में चेरी राठी व पीपी के रूप में छाया पांडे ,ख़ुशबू बांठिया व प्रति रक्षा अधिवक्ता के रूप में निलय सोनी ने भूमिका निभाई। इसके साथ ही ख़ुशी भादाणी,अनिल कुमार मुकुंद पुरोहित, रमज़ान, देवेंद्र, निरंजन,सुशील आचार्य, छगनलाल, ऋषिशर्मा, हर्षिता, अजयकुमार आदि द्वारा विभिन्न भूमिकाएं निभाई गई।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञान विधि महाविद्यालय बीकानेर के प्राचार्य डॉक्टर भंवर लाल बिश्नोई ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मूट कोर्ट विधि के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसी के अनुरूप और मेहनत करनी चाहिए।

इसी क्रम में मूट कोर्ट के विशिष्ट अतिथि के रूप में रिटायर्ड डीडीपी एम डी उपाध्याय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मूट कोर्ट में भागीदारी से विद्यार्थियों में व्यावहारिक कुशलता एवं आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकगण डॉ. पूजा छींपा, डॉ. मल्लिका परवीन, डॉ. किशन लाल ,रेखा आचार्य , डॉ.शिव शंकर व्यास , मीनाक्षी कुमावत, हेम सिंह सभी उपस्थित रहे हैं।

कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य डॉक्टर रितु चौधरी द्वारा किया गया एवं धन्यवाद डॉक्टर कुमुद जैन द्वारा ज्ञापित किया गया। सभी प्रतिभागियों को अतिथियों ,प्राचार्य डॉ भगवाना राम विश्नोई, डॉ कुमुद जैन द्वारा व बीरबल सर द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *