BikanerCrimeExclusive

ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस थाना पांचू की प्रभावी कार्रवाई

आरोपियों से 7920 रूपये जुआ राशि जब्त

बीकानेर । पांचू पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि अवैध कार्यो की चैकिंग के दौरान आज 30 अप्रेल 2024 को गश्त के दौरान मुखबीर खास से सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर शमशान भूमी रूपलाई नाडी ग्राम पांचू के विश्राम गृह में जुआ खेलते मिले। इनमें आरोपी गणपत पुत्र कानाराम आचार्य जाति ब्राह्मण उम्र 34 साल निवासी पांचू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर, मनोज पुत्र नत्थू खां जाति ढाढी मुसलमान उम्र 28 साल निवासी पांचू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर व सुनील पुत्र पूरणे खां जाति ढाढ़ी मुसलमान उम्र 26 साल निवासी पांचू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर को ताश के पत्तों पर रूपयों का दांव लगाकर, जुआ खेलते हुए पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से अश्याय जुआ रकम 7920 रूपये जब्त किए गए तथा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आरपीजीओ में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

इनका रहा मार्गदर्शन – महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर, रेंज बीकानेर ओमप्रकाश आईपीएस, तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार मादक पदार्थो की धर पकड़ के अभियान के दौरान प्यारेलाल स्योराण आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व हिमांशु शर्मा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकटतम सुपरविजन में कार्रवाई की गई।

ये थें पुलिस टीम में – रामकेश मीणा उप निरीक्षक थानाधिकारी, बलवान सिंह एचसी, रामेश्वरलाल कानि, लीलाराम कानि, राधेश्याम कानि, ओमप्रकाश कानि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *