BikanerBusinessExclusiveSociety

इस दिन होगा बीकानेर के समग्र विकास पर आधारित ‘संवाद 2.0’

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल, उद्योग भारती और बीछवाल उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में ‘संवाद 2.0’ ज़िला उद्योग संघ के सभागार में रविवार, 28 अप्रैल को सुबह 11 बजे रखा गया है। जिसमें ‘बीकानेर के समग्र विकास’ पर बनी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग और बीकानेर के विकास के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में अतिथियों के तौर पर खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी, विधायक जेठानंद व्यास, विधायक अंशुमान सिंह, विधायक विश्वनाथ मेघवाल, विधायक ताराचंद सारस्वत, लोक अदालत के अध्यक्ष महेश शर्मा, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष राम गोपाल सुथार, एस. पी. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, डूंगर कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिग्विजय सिंह शामिल होंगे। साथ ही बीकानेर के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विभिन्न औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे।

दरअसल, अपनी स्थापना के 535 साल से ज़्यादा समय पूरा करने के बाद भी बीकानेर ज़िले का उतना विकास नहीं हो पाया है, जिसका ये हक़दार था। आख़िर बीकानेर के समग्र विकास में क्या-क्या बाधाएं आ रही हैं? इस ज़िले के विकास में किनका क्या योगदान हो सकता है? इन सबका SWOT Analysis करके इसे एक ‘डॉक्यूमेंट्री फिल्म’ में पिरोया है। जिसकी स्क्रीनिंग इसी ‘संवाद-2.0’ कार्यक्रम में की जाएगी।

इसके अलावा, बीकानेर संभाग मुख्यालय में औद्योगिक विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति और आधारभूत संसाधनों के समुचित विकास के क्या पहलू हैं ? इस दिशा में राजनीतिक, प्रशासनिक और औद्योगिक संगठनों के द्वारा क्या प्रयास होने चाहिए? इन बिंदुओं पर ख़बर अपडेट मीडिया हाउस, ज़िला उद्योग संघ, लघु उद्योग भारती, व्यापार उद्योग मंडल और बीछवाल उद्योग संघ के संयुक्त मंच से सुझाव-सहयोग के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *