फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले सरगना राजू वैद मेरठ से दस्तयाब, जांच बाद गिरफ्तार
बीकानेर पुलिस की बडी कार्रवाई
पूछताछ: अन्य गैगों के किन-किन के बनाए फर्जी पासपोर्ट
हार्डकोर अपराधी के कहने पर गैंग के गुर्गे माधव पारीक ने परिवादी की रैकी की थी
बीकानेर । बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई में फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले सरगना राजू वैद मेरठ से दस्तयाब कर बाद में अनुसंधान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार 11 अप्रैल 2024 को परिवादी जुगलकिशोर पुत्र लूणकरन तावणिया जाति ब्राह्मण उम्र 54 साल निवासी वार्ड नं. 06 मोमासर बास श्रीडूंगरगढ जिला बीकानेर ने लिखित रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थी को पिछले दो सालों से मोबाईल पर हार्डकोर अपराधी द्वारा जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी। प्रार्थी के पास 04 अप्रेल 2024 को दोपहर को व्हाटसएप कॉल आया जिसमें प्रार्थी को हार्डकोर अपराधी के नाम से धमकी दी गई। कि मुझे तुम 5 करोड़ रूपए देवों, नहीं तो तेरा, तेरे पुत्र व भाई का मर्डर कर दिया जाएगा। जिसके लिए तुम जिम्मेदार होंगे। फिर 05 अप्रेल 2024 को पुनः प्रार्थी को उसी व्हाटसएप नम्बर से दो वॉइस मैसेज के जरिए धमकी दी गई। इस पर प्रकरण नम्बर 213/24 धारा 384, 386, 387 भादसं. पुलिस थाना डूंगरगढ़ में दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
टीम का कार्य व भूमिका मुकदमा नम्बर 213/24 धारा 384, 386. 387 भादसं. पुलिस थाना डूंगरगढ जिला बीकानेर में परिवादी जुगलकिशोर से 5 करोड़ रूपए की फिरौती मांगने व नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। उक्त प्रकरण में हार्डकोर अपराधी व उसकी गैंग के उक्त प्रकरण में सहयोगी सदस्यों को गिरफ्तार करने हेतु बीकानेर रेंज महानिरीक्षक ओमप्रकाश व बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल शिवराण, वृताधिकारी श्रीडूंगरगढ निकेत पारीक आरपीएस व इन्द्रकुमार पुनि थानाधिकारी श्रीडूंगरगढ ने टीम गठन कर उक्त हार्डकोर अपराधी व उसकी गैंग के खास गुर्गों की तलाश व गिरफ्तार करने के आदेश दिए। जिस पर टीम द्वारा लग्न व मेहनत से कार्य करना शुरु किया गया। तकनीकी सूचना व विश्वनीय मुखबीर से आसूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण में शामिल हार्डकोर अपराधी की गैंग के सदस्य कलकता, सिलीगुडी, बंगाल व उत्तरप्रदेश में फरारी काट रहे है। इस सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक स्वयं के सुपरविजन में इन्द्रकुमार पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़, संदीप पूनियां उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर व दीपक यादव हैडकानि टीम का गठन किया गया। जिस पर टीम द्वारा कार्य करते हुए कलकता पहुंचने पर पता चला कि हार्डकोर अपराधी की गैंग के सदस्य राहुल रिनाउ व महेन्द्र उर्फ समीर ने गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश से फर्जी पासपोर्ट बनवाये हैं। इस इनपुट के आधार पर पुलिस निरीक्षक इन्द्रकुमार टीम के द्वारा मेरठ पहुंचकर कार्य करते हुये फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले सरगना राजू वैद को मेरठ से दस्तयाब किया गया। साथ ही 18 अप्रेल 2024 को हार्डकोर अपराधी की गैंग का सकिय सदस्य वांछित ईनामी अपराधी माधव पारीक को सिलीगुडी (प. बंगाल) से गिरफ्तार किया गया था। उक्त अपराधी माधव पारीक ने हार्डकोर अपराधी के कहने पर सिलीगुडी (पश्चिम बंगाल) में परिवादी की रैकी की थी।
मुल्जिम को ऐसे किया गिरफ्तार
महानिरीक्षक रेंज बीकानेर व पुलिस अधीक्षक के आदेश की पालना करते हुए कार्यालय हाजा की साईबर सैल टीम ने तकनीकी व मुखबिरी रूप से कार्य प्रारंभ किया। जिससे यह तथ्य सामने आये कि हार्डकोर अपराधी की गैंग के सक्रिय सदस्य राहुल रिनउ व महेन्द्र कुमार उर्फ समीर ने गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) से फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले सरगना राजू वेद से फर्जी पासपोर्ट बनवाये है।इस इनपुट के आधार पर फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले मुल्जिम का तकनीकी तथ्य प्राप्त किए। इन प्राप्त तथ्यों के आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया। टीम ने पूरी मेहनत व लग्न से कार्य करते हुए मुल्जिम राजू वेद की सम्पूर्ण जानकारीयां जुटाई। साईबर सैल ने मुल्जिम राजू वेद की मेरठ (उत्तरप्रदेश) में होने का इनपुट ट्रेस किया गया। पुलिस टीम द्वारा कठोर परिश्रम करते हुए उक्त मुल्जिम राजू वेद को मेरठ (उत्तरप्रदेश) से दस्तयाब किया गया तथा टीम द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किए गये माधव पारीक को प्रॉडक्शन वांरट पर गिरफ्तार किया गया है। मुल्जिम राजू वेद को 01 मई 2024 व मुल्जिम माधव पारीक को 06 मई 2024 तक न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इन दोनों मुल्जिमों से गहनता से पूछताछ चल रही है।
ये हैं गिरफ्तार मुल्जिम
01. राजू वेद पुत्र टेकचन्द जाति पंजाबी ब्राहम्ण उम्र 57 साल निवासी मकान नं. 315 सुभाषपुरी पीएस कांकरखेडा जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश।
02. माधव पारीक पुत्र स्वरूपशंकर उर्फ हरिश कुमार पारीक उम्र 20 साल निवासी पाबूबारी के अन्दर, पारीक चौक पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर।
ये थे पुलिस टीम में
इन्द्रकुमार पुनि थानाधिकारी श्रीडूंगरगढ, संदीप कुमार उनि थानाधिकारी जसरासर, रविन्द्रसिह सउनि, दिलीपसिंह सउनि, दीपक यादव हैडकानि, राजूराम हैडकानि, श्रीराम कानि, शिवप्रकाश कानि, सूर्यप्रकाश कानि, लेखराम कानि, नरेन्द्रसिंह कानि. व राजवीर कानि.।