नकली हार को सोने का हार बताकर लोगों से ठगी करने वाला गिरफ्तार
व्यास कॉलोनी थाने की कार्रवाई
बीकानेर । जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने कार्रवाई कर नकली हार को सोने का हार बताकर लोगों से ठगी करने वाला गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी जेएनवीसी सुरेन्द्र पचार के नेतृत्व में बीकानेर शहर व आस पास के क्षेत्र में लोगों को सोने का हार बताकर नकली हार देकर ठगी करने की वारदातों व अन्य चोरियों व थाना हाजा पर ठगी के दर्ज प्रकरण में आरोपियों को ट्रेस करने के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा लगातार आसूचना सकंलन कर गली मौहल्लो में संदिग्ध घूमने वाले व्यक्तियों के बारे में पता कर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर मुल्जिम दिनेश कुमार सोलंकी पुत्र अर्जुन कुमार सोलंकी जाति बागरी उम्र 24 साल निवासी सीकवाडा रोड सोमता पुलिस थाना रामसिंन जिला जालोर को गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच जारी है।
इनके निर्देशन में चल रहा है अभियान पुलिस मुख्यालय राजस्थान, जयपुर द्वारा 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान मे कार्यवाही हेतु महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर, रेंज बीकानेर ओमप्रकाश आईपीएस व पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर तेजस्वनी गौतम आईपीएस निर्देशानुसार व अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर दीपक शर्मा आरपीएस व सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत सदर श्री रमेश आईपीएस के निकट सुपरविजन में अभियान चलाया जा रहा है
ये थे गठित पुलिस टीम में -:
1. सुरेन्द्र पचार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना जेएनवीसी
2. सुरेन्द्र मीणा हैड कानि 196 पुलिस थाना जेएनवीसी ।
3. शेरसिंह हैड कानि 147 पुलिस थाना जेएनवीसी।
4. साहबराम हैड कानि 125 पीबीएम पुलिस चौकी बीकानेर।
5. अशोक कानि 1568 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर।
6. गणेश कानि 564 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर।
7. राकेश कानि 818 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर।
8. सागर कानि 567 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर।