प्रदेश में जुलाई में खुलेंगे स्कूल
सीकर। प्रदेश में स्कूल एक जुलाई से ही खुलेंगे। वहीं, कोरोना ड्यूटी में रोजेदार शिक्षकों व गर्भवती महिलाओं को नहीं लगाया जाएगा। अन्य महिला शिक्षकों को भी जरूरत पड़ने पर ही इस काम में लगाया जाएगा। यह बात प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज शिक्षक संगठनों के साथ हुई वीसी के बाद प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्कूलों का एक जुलाई से ही खुलना तय है। जिसके लिए शिक्षकों को पहले ही 26 या 27 तारीख से स्कूल में उपस्थिति देनी होगी। हालांकि उन्होंने उस समय के हालातों के हिसाब से शिक्षा कलेंडर में फेरबदल भी संभव बताया। 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा कर फैसला लेने की बात कही।