BikanerBusinessExclusiveSociety

लघु उद्योग भारती महिला इकाई की अपना हुनर अपना रोजगार कार्यशाला में दिखा उत्साह

सिलाई प्रशिक्षण के लिए 20 महिलाओं ने किया आवेदन

बीकानेर। अरिहंत भवन में 22 अप्रैल को लघु उद्योग भारती की महिला इकाई द्वारा एक सिलाई प्रशिक्षण अपना हुनर अपना रोजगार कार्यशाला का आयोजन रखा गया। इस दौरान करीब 20 महिलाओं ने सिलाई प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि विभाग संघ प्रचारक विनायक, विशिष्ट अतिथि विभाग संचालक टेकचंद बरडिया, लघु उद्योग भारती संरक्षक सुभाष मित्तल व समाज सेविका प्राची चौरड़िया उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विनायक ने महिलाओं को मोटिवेशनल स्पीच दी और कहा कि आप भी समाज के लिए कुछ ऐसा कार्य करें कि सदियों तक लोग आपको याद रखें। आप खुद अपने लिए एक मिसाल कायम करें ।

टेकचंद बरडिया ने महिलाओं को बैंक से मिलने वाले लोन के बारे में जानकारी दी। जिसके द्वारा महिलाएं अपने व्यवसाय को सुचारू रूप से आगे बढ़ा सकती हैं । सुभाष मित्तल ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि जब भी उन्हें अपने व्यापार को आगे बढ़ाने में या किसी प्रकार की भी कोई सहायता की अपेक्षा हो तो निस्वार्थ भाव से सदैव तत्पर रहेंगे। प्राची चौरड़िया ने बताया कि उन्होंने कम उम्र में घर में रहकर अपने माता-पिता के संरक्षण में अपने व्यापार को विदेश तक कैसे पहुंचाया। उन्होंने महिलाओं को यह प्रेरणा दी कि वे भी घर में रहकर अपनी एक पहचान बना सकती है और स्वयं रोजगार पा कर अपने परिवार को शिक्षित और व्यवस्थित कर सकती हैं। भविष्य में उन्हें यदि आवश्यकता पड़े यार रोजगार प्राप्त करना चाहे तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं।

प्रवीण ने सरकार से से मिलने वाले सुविधाओं के बारे में महिलाओं को जानकारी दी। उपाध्यक्ष राजेश गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और मंच का संचालन करते हुए महिलाओं को अपनी शक्ति की पहचान करने के लिए आह्वान किया और उन्हें कहा कि यह सिलाई प्रशिक्षण केंद्र मात्र प्रशिक्षण के लिए नहीं खोला गया है आपको यहां से रोजगार देकर पैरों पर खड़ा करने के लिए हमारी एक छोटी सी कोशिश है। सभी के सहयोग से हम इसे सफलतापूर्वक संपन्न करेंगे ।अंत में महिला इकाई अध्यक्ष राखी चौरड़िया ने सभी का धन्यवाद किया। आज के इस आयोजन में मधु बांठिया, ममता बोथरा, मधु बोथरा ,दीप्ति झाबक एवं मधु नाहटा उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *