BikanerExclusiveIndiaTransport

रेलवे करेगा रिकॉर्ड 9111 समर स्पेशल ट्रेनों के फेरों का संचालन

0
(0)

गर्मी की छुट्टियों में होगा सुहाना सफर

ये हैं समर स्पेशल ट्रेनें

बीकानेर । गर्मियों के मौसम व छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के लिए सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे पर समर स्पेशल रेल सेवाओं के 1623 फेरों का संचालन किया जाएगा।
यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने और आगामी गर्मियों के दौरान छुट्टियां तथा यात्रियों की अपेक्षित वृद्धि को देखते हुए भारतीय रेल द्वारा संपूर्ण देश में समर स्पेशल ट्रेनों के 9111 फेरें संचालित किया जा रहे हैं।

गर्मियों के दौरान यात्रियों को समुचित रेल सुविधा प्रदान करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा समर स्पेशल रेल सेवाओं के रिकॉर्ड 1623 फेरों का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर इस वर्ष गर्मियों में यात्रियों की अपेक्षित वृद्धि को देखते हुए समर स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे से विभिन्न गंतव्य स्थान के लिए समर स्पेशल रेल सेवाओं के कुल 1623 फेरें संचालित किया जा रहे हैं, जो यात्रियों की मांगों को प्रभावी ढंग से पूरा करने के प्रति भारतीय रेल की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

कैप्टन शशि किरण के अनुसार यात्रियों को सुगम यात्रा उपलब्ध करवाने के लिए महाप्रबंधक श्री अमिताभ के दिशा निर्देशानुसार उत्तर पश्चिम रेलवे क्षेत्राधिकार से ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा, साबरमती-गोरखपुर-साबरमती तथा भगत की कोठी-सर एम.विष्वैसरिया टर्मिनल बेंगलुरू-भगत की कोठी, उदयपुर-पटना-उदयपुर, उदयपुर-कटिहार-उदयपुर, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर, मालदा टाउन-खातीपुरा-मालदा टाउन व बाडमेर-साबरमती-बाडमेर (2 जोडी), जोधपुर-मऊ-जोधपुर श्रीगंगानगर-गुवाहाटी-श्रीगंगानगर, वलसाड-भिवानी-वलसाड, भुज-दिल्ली सराय-भुज, रेवाडी-रोहतक-रेवाडी, आसनसोल-खातीपुरा (जयपुर)-आसनसोल, साबरमती-पटना-साबरमती, टनकपुर-दौराई (अजमेर)-टनकपुर, लालकुआं-राजकोट- लालकुआं, चैन्नई- बाडमेर-चैन्नई, जम्मूतवी-उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ, मैसूरू-अजमेर-मैसूरू, अजमेर-दौंड-अजमेर, बीकानेर-दरभंगा-बीकानेर, भगत की कोठी-कोयंबटूर-भगत की कोठी एवं रेवाड़ी-रींगस- रेवाड़ी समर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

रेलवे द्वारा प्रमुख रेल मार्गों पर निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए देश भर के प्रमुख गंतव्यों को जोड़ने के लिए अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई गई है। इसी कड़ी में रेलवे द्वारा देश भर में गर्मियों के मौसम में तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों से यात्रियों की भीड़भाड़ को कम करने के लिए समर स्पेशल रेल सेवाओं को संचालित करने की तैयारी की गई है।

स्पेशल ट्रेनों की योजना बनाना और संचालित करना एक सतत प्रक्रिया है जिसके लिए किसी मार्ग विशेष पर चलने वाली रेलगाड़ियों की मांग का आकलन करने के लिए पीआरएस प्रणाली में प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों के विवरण के अलावा मीडिया रिपोर्ट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, रेलवे इंटीग्रेटेड हेल्पलाइन नंबर 139 जैसे सभी संचार चैनलों से 24×7 इनपुट लिए जाते हैं। इस आवश्यकता के आधार पर, ट्रेनों की संख्या और फेरों की संख्या बढ़ाई जाती है। पूरे सीज़न के लिए न तो ट्रेनों की संख्या और न ही अतिरिक्त ट्रेनों द्वारा संचालित फेरों की संख्या स्थिर रहती है।

गर्मियों के मौसम में सभी रेलवे स्टेशनों पर पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिए गए है। सभी प्रमुख और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ के नियंत्रण की व्यापक व्यवस्था की गई है। भीड़भाड़ को व्यवस्थित तरीके से नियंत्रित करने के लिए सभी गतिविधियों की निगरानी के लिए स्टेशनों पर वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

स्टेशनों पर सामान्य श्रेणी के डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा व समुचित व्यवस्था के लिए आरपीएफ कर्मियों की तैनाती की गई है।

भीड़भाड़ वाली जगहों पर कड़ी नजर रखने और यात्रियों को वास्तविक समय पर सहायता प्रदान करने के लिए सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में दक्ष व निपुण आरपीएफ कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

भारी भीड़ के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित करने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मचारी नियमित रूप से स्टेशन पर कार्यरत हैं।

भारतीय रेल सभी यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यात्री इन समर स्पेशल ट्रेनों में अपना टिकट रेलवे टिकट काउंटर या आईआरसीटीसी वेबसाइट/ऐप के माध्यम से बुक कर सकते हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply