BikanerExclusiveSociety

अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने किया दलों का गठन, बढ़ाएंगे मतदान प्रतिशत

0
(0)

बीकानेर । अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला बीकानेर के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 में राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक (कटरा जम्मु) के निर्णयानुसार पहले मतदान फिर प्रतिष्ठान के साथ साथ शत प्रतिशत मतदान के लिए सकारात्मक रूप से क्रियान्विति हेतु विधानसभावार दलों की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार की जाती है। ये सभी अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहकर शत प्रतिशत मतदान करवाने का कार्य करेंगे। जिला महामंत्री विजय बाफना ने बताया कि सनातन संस्कृति रक्षार्थ सभी दल अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में निजी वाहन से अपने परिवार जन व चलने फिरने में असमर्थ जिनका वोट किसी कारण नहीं पड़ता उन्हें भी मतदान स्थल लाने व मतदान करवाकर वापस छोड़ने का भी कार्य करेंगे।

*बीकानेर पूर्व*
जयकिशन अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, सुशील बंसल, ओमप्रकाश करनाणी,, विनय अग्रवाल, लोकश करनाणी, अंकुश चौपड़ा, सुरभी अग्रवाल, गायत्री महात्मा व धनलक्ष्मी जैन।
*बीकानेर पश्चिम* नरेन्द्र अग्रवाल (एडवोकेट), संजय कोचर, भतमाल पेड़ीवाल, किशन लोहिया, हड़मान अग्रवाल, माणकचन्द चौधरी, श्री भगवान अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, किशन अग्रवाल, कमल राठी, कपिल लड्ढा, श्रीकान्त करनाणी व गजेन्द्र भट्टड़।

*लूणकरनसर*
निर्मल दूगड़, विनोद दूगड़, अशोक टांटीया, नवरतन अग्रवाल, गणेश गोरीसरिया, राजश्री दूगड़, कमला सेठिया व सरिता अग्रवाल।
*श्री डूंगरगढ़* महावीर बोथरा, मनोज बोथरा, अमित करवा, सुशील सेठिया, राजकुमार बद्धानी, राधेश्याम सोमानी, प्रीति जैन, सारिका सेठिया व अनामिका बोथरा।

*नोखा* महेन्द्र संचेती, आनन्द बिहानी, केशव करवा, इश्वर दूगड़, संतोष चैरड़ीया, भगवती राठी व राधा सोमानी।
*खाजूवाला* महेन्द्र सोनावत, रवि बजाज, मुकेश सोमानी, बजरंगलाल करवा, तोलाराम सेठिया, शान्ति देवी नाहटा, सरला सोमानी व भावना पेड़ीवाल।

*अनूपगढ़*
मनोज सेठिया, मनमोहन सारड़ा, मनोज बुच्चा, पवन राठी, कमल सेठिया व जमुनादेवी राठी।
*कोलायत* गिरधर गोपाल झंवर, प्रदीप सेठिया, रमेश गुलगलिया, अंकुश भूतड़ा, भरत झंवर, सरिता गुलगुलिया व भावना जैन।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply