BikanerExclusiveHealth

सेहत मापने वालों ने मनाया विश्व लैब टेक्निशियन दिवस

बीकानेर । विश्व लैब टेक्नीशियन दिवस पर बीकानेर लैब टेक्नीशियन संघ ने जिला स्तर पर जिला अस्पताल बीकानेर में वैज्ञानिक जकारिया जेनसन की स्मृति में लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया । सरकार की विभिन्न योजनाओं में लैब टेक्नीशियन संवर्ग का योगदान, महत्त्वता योजनाओं के सफलता के लिय किए गए प्रयासों की जानकारी जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद सारस्वत ने दी । सैटेलाइट अस्पताल अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने संवर्ग को शुभकामनाएं दी। साथ ही संवर्ग का हर संभव साथ देने का आश्वासन दिया। अधीक्षक जिला अस्पताल डॉ. सुनील हर्ष ने लैब के रिनोवेशन, नई मशीनों और दानदाताओं के सहयोग से कलेक्शन केबिन और विधायक कोटे से भी एक करोड़ रूपये लैब के विकास में लगाने की बात कही।

इस अवसर पर संजय दिवेदी अतिरिक्त महामंत्री ,बजरंग कुमार सोनी प्रदेशाध्यक्ष कॉलेज ने संवर्ग के अधिकारों और मांगो के बारे में विस्तृत से बताया । सभी संवर्ग के कर्मचारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया । डॉ. रश्मि जैन डॉ. ललित आसेरी डॉ. घनश्याम तंवर, डॉ. संजय खत्री, डॉ.अमित अरोड़ा, डॉ. इंदु डेंटिस्ट, डॉ. राजश्री,.डॉ.. प्रवीण पेंसिया, डॉ. आयुर्वेदिक विभाग, चर्म विभाग, ओडियोमेंट्री विभाग से डॉ. दीपक दाधीच अधिकारी उपस्थित रहे ।

जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद सारस्वत ने 19 अप्रैल को आवश्यक रूप से मतदान करने का संदेश दिया । सुभाष जोशी पवन भाटी प्रेम प्रकाश अजय किराडू सूरज पारीक अशोक हर्ष ओम प्रकाश मोदी इंद्र व्यास पंकज महात्मा सुनील वर्मा मोहम्मद शरीफ अब्दुल रहमान, रौनक सारस्वत जुगलकिशोर सोनगरा राजेश कछावा किशन व्यास आलोक व्यास मनोज व्यास सौरभ पुरोहित अर्जुन हर्ष शिवाल मारू ओवद हसन जितेंद्र यादव केदार शिव कुमार यादव नथमल प्रजापत विनय आयुष किराडू प्रियांसी व्यास सहित सभी लैब संवर्ग के साथी भाई बहनों ने कार्यक्रम में सक्रिय भाग लिया । जिला महामंत्री सुनील जी वर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *