एम एस कॉलेज की व्याख्याता धनवंती विश्नोई को पीएचडी की उपाधि
बीकानेर । राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय (एम एस कॉलेज) बीकानेर की गारमेंट विभाग की व्याख्याता धनवंती विश्नोई को श्रीगंगानगर के टांटिया विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है । बिश्नोई को यह उपाधि शोध निर्देशक डॉ. वीरपाल कौर के निर्देशन में उनके शोध प्रबंध खादी एवं ग्रामोद्योग : एक विश्लेषणात्मक अध्ययन. (राजस्थान राज्य के बीकानेर जिले के विशेष संदर्भ में) विषय पर प्रदान की गई। बता दें कि डॉ विश्नोई लम्बे समय से भारत स्काउट एवं गाइड से भी जुड़ी हैं। साथ ही सामाजिक सरोकारों से गहरा लगाव है।