बीकानेर में हल्की बारिश / ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की संभावना
बिजली चमकने के दौरान ये रखें सावधानी
मंडी में खुले में रखी फसल को सुरक्षित स्थान पर रखें
बीकानेर । बीकानेर में तेज हवा के साथ बारिश होने एवं ओलावृष्टि की संभावना है। साथ ही पारे में भी गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है। रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्ली एवं राज्य मौसम केन्द्र, जयपुर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर बीकानेर जिले में आगामी दिनों के दौरान ( 13.04.2024 से 14.04.2024 तक पूर्णाच्छादित बादल छाए रहने, 15.04.2024 से 16.04.2024 तक आंशिक बादल छाए रहेने, न्यूनतम तापमान 21.0-26.0°C और अधिकतम तापमान 35.0-40.0°C के मध्य रहने की संभावना है। इस दौरान दधिणी पूवी, दधिणी दधिणी पूवी पधिमी उत्तरी पधिमी, उत्तरी पधिमी और उत्तरी दिशा से तेज गति की हवाएं चलने की संभावना है।👇
आने वाले दिनों में आसमान में बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की बारिश / ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं (गति 30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है।👇
किसान फसलों को काटकर, फसलों एवं फसल उत्पादों को सुरक्षित स्थान पर रखें। कृषि मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज व जिंसो का सुरक्षित स्थान पर भण्डारण करें ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके । मेघगर्जन व आकाशीय बिजली चमकने के दौरान पेड़, खम्भों व पानी के स्रोतों से दूर रहें व सुरक्षित जगह पर शरण लेवें।