BikanerCrimeExclusive

गैंगस्टर लॉरेंस के नाम से बीकानेर के पत्रकारों को मिला धमकी भरा मैसेज

बीकानेर। द बीकानेर न्यूज़ के उमेश पुरोहित के फ़ोन में +91 82394 50862 मोबाइल नंबर से गुरुवार सुबह 10 बजे एक मैजेस आया और उसके एक घँटे बाद मनोज व्यास के पास भी मैजेस आया जिसमे लिखा था कि वह लॉरेंस विश्नोई का गैंगस्टर है और उसको भारतीय टीम में खेलना है। इसके लिए आप BCCI अध्य्क्ष जय शाह से बात करो अन्यथा आप दोनों को गोलियों से भून दूँगा।

साथ ही लिखा कि अभिनेता सलमान खान को भी मैंने ही धमकी दी थी और सुखदेव गोगामेड़ी सुरक्षा गार्ड होते हुए भी हम लोगो से बच नही पाया तो आप कैसे बचोगे? और अगर मुझे भारतीय क्रिकेट टीम में नहीं खिलाया तो में रोहित शर्मा और जय शाह को भी जान से मार दूँगा। इसके बाद द बीकानेर न्यूज़ ने इसकी लिखित शिकायत नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी को दर्ज करवाई है । थानाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम को अवगत करवाया। साथ ही साइबर टीम को भी जानकारी जुटाने के लिए कहा और जल्द कार्यवाई का भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *