मोहता चौक में हुआ गणगौर माता का पूजन
बीकानेर । मोहता चौक करनाणी गली में गणगौर माता का सामुहिक पूजन तथा माता के बासा का कार्यक्रम रखा गया ।
कार्यक्रम की संजोजक सुमन ओझा जोशी ने बताया कि इस अवसर पर पूरी गली मौहल्ले को सजाया गया। फिर गणगौर माता का सामूहिक पूजन किया गया तथा हर घर की तरफ से गणगौर माता के लिए बड़ा भोग प्रसाद बनाया गया।
इस दौरान मौहल्ले की सभी औरतों ने मिल कर गणगौर माता के गीत तथा भजन गाये। फिर पुरूषों की टीम द्वारा भी भजन प्रस्तुत किये गए। इसके पश्चात सभी के सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राम रतन जोशी, बद्री दास जोशी, गोपीकिशन,अशोक, राजेश जोशी, ऋषि कुमार, लाली करनाणी , डालचंद करनाणी, जगदीश व्यास, महेश जोशी, बल्लु जोशी, नीतू जोशी , रोबिन जोशी अनिल कुमार,सुनील कुमार, दीपक व्यास,मीनू, माधुरी, विनीता,सुनीता, कविता, श्वेता, साक्षी सहित सभी गली मोहल्ले के लोग उपस्थित थे।